शेयर मार्केट का गणित जानें | शेयर मार्केट क्या है हिंदी में

अगर आप शेयर मार्केट का गणित समझना चाहते है, तो आज की इस पोस्ट में हम आपको बहुत ही सरल भाषा में शेयर मार्किट का गणित समझाने वाले है। इसको समझने के बाद आपको शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाए जाते है ये सब समझ में आ जायेगा।

साथ ही आज की इस पोस्ट में हम यह भी जानेंगे शेयर मार्केट कैसे काम करता है? शेयर खरीदने का तरीका और शेयर खरीदने का सही समय कोनसा होता है? क्योकि आजकल लोग शेयर मार्केट में बिना सोचे समजे पैसे लगा देते है और अपना नुक्सान करा लेते है। परन्तु जिन लोगो को शेयर मार्केट का गणित समझ आता है, वो लोग हमेशा ही शेयर मार्केट से पैसे कमाते है, ये बात भी बिलकुल सच है।

शेयर मार्केट में अपने नुक्सान और लाभ को निश्चित करना एक बहुत जरूरी काम होता है। शेयर मार्केट का गणित हमे यही सिखाता है, मगर कुछ लोग 20 rs का लाभ दिखते ही निकल जाते है और दूसरी तरफ नुक्सान में 50 rs तक रुके रहते है। तो शेयर मार्केट में काम करने से पहले आप अपना लाभ और हानि जरूर सुनिश्चित रखे।

मगर जो लोग रातो रात शेयर मार्केट से लखपति या करोड़पति बनने की सोचते है वो ज्यादातर ही अपना नुक्सान कराते है और शेयर मार्किट को जुआ बताने लगते है। सच बात तो ये है शेयर मार्केट से अच्छा पैसा कमाया जा सकता है, परन्तु इससे पहले आपको शेयर मार्केट का गणित अच्छे से समझना होगा।

शेयर मार्केट का गणित:

अब आप सोच रहे होंगे आखिर ये शेयर मार्केट का गणित क्या है? शेयर मार्केट के गणित का मतलब होता है की शेयर मार्केट को समझना, की शेयर मार्केट कैसे काम करता है। अगर आप लम्बे समय के लिए शेयर मार्केट या किसी शेयर में पैसे इन्वेस्ट करना चाहते है, तो आपको उसके बारे में जानना होगा। कंपनी क्या काम करती है, उसपे लोन कितना है, उसकी इनकम कितनी है, डिविडेंड देती है या नहीं, ग्राफ कैसा है, मार्किट में नाम कैसा है आदि ये सब बाते शेयर मार्किट के गणित के अंदर ही आती है।

इन सब चीज़ो को जानने के लिए आपको लगातार अभ्यास करते रहना होगा तभी आप इनके बारे में अच्छे से गणना कर पाएंगे। एक बार आपने इन चीज़ो को अच्छे से समझना सुरु कर दिया आप एक ट्रेडर बन जाओगे और शेयर मार्किट से बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हो।

क्या शेयर मार्केट से पैसा कमाया जा सकता है?

बिलकुल कमाया जा सकता है, परन्तु पहले शेयर मार्केट की ग्रोथ को समझे: जैसे मान लेते है किसी कंपनी का शेयर आज 100 rs का है और वो कंपनी 20 % हर साल ग्रो करती है। और आज आपने उसमे 10000 rs इन्वेस्ट कर दिए तो 20 साल बाद आपके पैसे कितने होंगे ये आपने कभी सोचा है, नहीं ना आईये जानते है:

YearInvestmentGrowthCapital
11000020%12000
21200020%14400
31440020%17280
41728020%20736
52073620%24883
62488320%29859
72985920%35830
83583020%42996
94299620%51596
105159620%61915
116191520%74298
127429820%89157
138915720%106988
1410698820%128385
1512838520%154062
1615406220%184874
1718487420%221848
1822184820%266217
1926621720%319460
2031946020%383352

ये कोई झूठ नहीं है अगर आप शेयर मार्किट को अच्छे से सिख जाते हो, तो 20 % साल में कमाना आपके लिए बच्चों का खेल हो जायेगा। ये टेबल आप 50000 या 100000 इन्वेस्ट करके बना कर देख लेना, रिजल्ट आपकी सोच से कहीं ज्यादा होगा।

शेयर मार्केट का गणित कैसे प्रयोग करे?

एक बार आपने शेयर मार्केट के इस गणित को अच्छे से सिख लिया, तो शेयर मार्केट के प्रति आपके विचार बिलकुल बदल जायेंगे। फिर आप इसको जुआ या सट्टा बाजार ना मानके पैसे कमाने के मोके ढूंढ़ते रहेंगे। आप शेयर मार्केट का गणित सिख जाते है, तो आप उसको प्रयोग करके कैसे पैसे कमा सकते है अब हम ये जानने की कोसिस करते है।

लॉन्ग टर्म के लिए कौनसा शेयर खरीदे?

शेयर मार्केट का गणित सिखने के बाद, यानि की जब आप शेयर मार्केट की कंपनियों के बारे में रिसर्च करोगे तो आपको लॉन्ग टर्म के लिए कंपनी का चुनाव करने में आसानी होगी। अगर कोई कंपनी जिसकी आने वाले समय में अछि डिमांड होने वाली है आप उस कंपनी में लॉन्ग टर्म के लिए पैसे लगा सकते है।

इंट्राडे में कौनसे स्टॉक में पैसा बनेगा?

आपको शेयर मार्केट के गणित से ही ये सिखने को मिलेगा इंट्राडे में कौनसा स्टॉक पैसा बनाकर दे सकता है। जैसे की अगर किसी कंपनी के बारे में कोई अच्छी खबर आती है या उस कंपनी के परिणाम अच्छे आते है, तो उस स्टॉक से आप इंट्राडे में अच्छे पैसे बना सकते हो।

कौनसे स्टॉक को बेचकर पैसा बनाये?

कुछ कंपनियों के बारे में कभी कभी बुरी खबर भी आती रहती है, अगर आप उनपे नजर बना के रखते हो तो आप इंट्राडे में उन कंपनियों के शेयर को बेचकर भी अच्छा पैसा बना सकते हो। यानि की आप किसी कंपनी का शेयर निचे गिरता है तो भी उसमे पैसा बना पाओगे।

फ्यूचर एंड ऑप्शंस में कहा है कमाई का मौका?

फ्यूचर एंड ऑप्शंस में बहुत ज्यादा पैसा बनता है, अगर आपने अच्छे से स्टॉक मार्किट का गणित सिख लिया तोह आप फ्यूचर एंड ऑप्शंस में भी अच्छा पैसा कमा सकते हो। इसमें आपको बहुत काम पैसे इन्वेस्ट करके बहुत ज्यादा रिटर्न्स मिलते है। परन्तु ज्यादातर लोग बिना इसको सीखे इसमें पैसे लगा देते है और अपना नुक्सान कर लेते है।

निष्कर्ष:

आज हमने इस पोस्ट में सीखा शेयर मार्केट का गणित क्या है? और ये कैसे काम करता है कैसे आप शेयर मार्किट से पैसे कमा सकते हो? उम्मीद करते है आपको शेयर मार्केट के बारे में काफी जानकरी मिली होगी।

अगर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो आप कमेंट करके हम तक भेज सकते है। आगे भी हम शेयर मार्केट के बारे में बहुत सारी जानकारी अपनी वेबसाइट पर देते रहेंगे और अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसको शेयर भी कर सकते हो। धन्यवाद।

मार्केट कैप की गणना कैसे करें?

किसी शेयर की मार्किट कैप की गणना करने के लिए कंपनी के कुल शेयर को उसके शेयर प्राइस से गुना करना होता है।

क्या शेयर मार्किट जुआ है?

बिलकुल नहीं, शेयर मार्किट एक बिज़नेस की तरह है, अगर कोई कंपनी अच्छा बिज़नेस करती है तो उसके शेयर प्राइस बढ़ते है और जिस कप्म्पनी का बिज़नेस में लॉस होता है उस कंपनी के शेयर प्राइस गिर जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *