- Bajaj Hindusthan Sugar Limited Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030
- क्या बजाज हिन्दुस्थान कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी का सही समय है?
Bajaj Hindusthan Sugar Limited Share: आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं कि स्टोक मार्केट एक्सपर्ट की एनालिसिस के अनुमान से Bajaj Hindusthan Sugar Limited Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या हो सकता है। बजाज हिन्दुस्थान शुगर कम्पनी चीनी उत्पादन के मामले में एशिया की सबसे बड़ी कंपनी है और वर्ल्ड में चीनी उत्पादन के मामले में यह कम्पनी चौथे नंबर पर आती है। बजाज हिन्दुस्थान शुगर कम्पनी चीनी उत्पादन के साथ अल्कोहल और इथेनॉल उत्पादन में भी इंडिया की लार्जेस्ट कम्पनियों में से एक है।
बजाज हिन्दुस्थान शुगर कम्पनी की शुरुआत Jamanalal Bajaj ने सन् 1931 में की थी। बजाज हिन्दुस्थान शुगर कम्पनी बजाज ग्रुप की ही एक सब्सिडरी कम्पनी है। बजाज ग्रुप की इसके अलावा 34 सब्सिडरी कम्पनियां हैं। बजाज ग्रुप की बजाज आटो टु व्हिलर और थ्री व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग के मामले में वर्ल्ड की चौथी बड़ी कंपनी है।
तो आइए ये समझने की कोशिश करते हैं कि स्टोक मार्केट के दिग्गजों की राय में फ्युचर मे Bajaj Hindusthan Sugar Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या हो सकता है?
Bajaj Hindusthan Sugar Limited Share Fundamentals & Technical
Contents
बजाज हिन्दुस्थान शुगर कम्पनी की प्रतिदिन चीनी उत्पादन की क्षमता अभी के समय 148000 टन है। जोकि कम्पनी को इंडिया और एशिया की सबसे बड़ी चीनी उत्पादन करने वाली कम्पनी बनाता है। बजाज हिन्दुस्थान शुगर कम्पनी चीनी उत्पादन के साथ बहुत बड़ी मात्रा में अल्कोहल का उत्पादन भी करती है। कम्पनी की प्रतिदिन अल्कोहल उत्पादन करने की क्षमता 100,000 लीटर है।
अभी के समय में कम्पनी अपने इथेनॉल उत्पादन पर भी पुरा फोकस कर रही है। क्योंकि भारत सरकार ने फैसला किया है कि साल 2023 में डीजल और पेट्रोल में इथेनॉल युज करने की मात्रा बढ़ाकर 20-22% करने की है। जोकि पहले 6% से 7% तक है। जिसको देखते हुए ऐसा लगता है कि आने वाले कुछ समय में Bajaj Hindusthan Sugar Limited Share Price Target 2023 तक 35 रुपए से लेकर 42 रुपए तक देखने को मिल सकता है।
अभी के समय में कम्पनी के ऊपर बहुत ज्यादा क़र्ज़ है। कम्पनी के ऊपर अभी के समय 4,870 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि इसके मुकाबले कम्पनी के पास 2,780 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है। इस हिसाब से कम्पनी के ऊपर करीबन 2,000 करोड़ रुपए का कर्ज है। जोकि पिछले साल तक 5,500 करोड़ रुपए था। इसको देखते हुए तो ऐसा लगता है कि कम्पनी अपने कर्ज को कम करने की पुरी कोशिश कर रही है।
बजाज हिन्दुस्थान शुगर कम्पनी को सरकार की गाड़ियों में इथेनॉल युज को बढ़ाने की योजना और आने वाले समय में 100% इथेनॉल आधारित फ्लेक्स इंजन बनाने की कोशिशों का फायदा भी कम्पनी को मिलता हुआ दिखाई देगा।
बजाज हिन्दुस्थान शुगर कम्पनी की इस समय पर इथेनॉल उत्पादन क्षमता 220 Million लीटर है। लेकिन भविष्य में कम्पनी मैनेजमेंट अपने इथेनॉल उत्पादन क्षमता को बढ़ाने की पुरी कोशिश करता हुआ दिखाई दे सकता है। अगर कम्पनी मैनेजमेंट ऐसा करने में सफल हो जाता है तो यह कम्पनी और कम्पनी के स्टोक के लिए बहुत अच्छी खबर हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो हमें Bajaj Hindusthan Sugar Company Share Price Target 2024 में 50 रुपए से लेकर 58 रुपए तक देखने को मिल सकता है।
अगर हम कम्पनी की सेल्स ग्रोथ की बात करें तो कम्पनी की सेल्स ग्रोथ लगातार बढ़ती जा रही है। कम्पनी की सेल्स ग्रोथ पिछले तीन साल में 5850 करोड़ रुपए से बढ़कर 6695 करोड़ रुपए हो गई है। बजाज हिन्दुस्थान शुगर कम्पनी बिजली उत्पादन का काम भी करती है। कम्पनी 430 MW पावर का उत्पादन करती है, जिसे कम्पनी उत्तर प्रदेश सरकार को बेच देती है।
अगर आप लोग इस कम्पनी की शेयर होल्डिंग देखोगे तो कम्पनी में प्रमोटर ने अपनी होल्डिंग बढ़ाई है। कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 25% है, जोकि पहले 15.45% थी। लेकिन एक बुरी खबर यह है कि प्रमोटर ने अपने सभी शेयर गिरवी रख रखें हैं।
अगर हम लोग कम्पनी के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट की बात करें तो कम्पनी चीनी उत्पादन के साथ अल्कोहल और इथेनॉल उत्पादन क्षमता को बढ़ाने पर काम कर रही है लेकिन कम्पनी की फाइनेंस कंडिशन कुछ ठीक दिखाई नहीं दे रही है। अगर कम्पनी भविष्य में अपने कर्ज को कम करने में सफल हो जाती है तो हमें Bajaj Hindusthan Sugar Limited Share Price Target 2025 तक 80 रुपए से लेकर 90 रुपए तक देखने को मिल सकता है।
डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की वजह से सरकार इथेनॉल के उत्पादन को बढ़ावा देने पर काम कर रही है। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सभी कार और टु व्हिलर बनाने वाली कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि वो जल्दी से जल्दी 100% बायों इथेनॉल से चलने वाले गाड़ियों के इंजन की मैन्युफैक्चरिंग करें। सरकार के इस फैसले का सबसे ज्यादा फायदा शुगर कम्पनियों को होता दिखाई देगा। जिस से शुगर कम्पनियों के स्टोक मे भी तेजी देखने को मिल सकता है।
अगर हम कम्पनी के फ्युचर स्टोक प्राइज टार्गेट की बात करें तो यदि कम्पनी मैनेजमेंट अपने कर्ज को चुकाने में कामयाब हो जाता है तो हमें फ्युचर मे Bajaj Hindusthan Sugar Limited Share Price Target 2030 तक 225 रुपए से लेकर 310 रुपए तक देखने को मिल सकता है।
Year | Share Price Target in Indian Rupees |
---|---|
2023 | 34 to 42 Rs. |
2024 | 50 to 58 Rs. |
2025 | 80 to 90 Rs. |
2030 | 270 to 300 Rs. |
क्या यह बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी का सही समय है?
बजाज हिन्दुस्थान शुगर कम्पनी की फाइनेंस कंडिशन कुछ ठीक दिखाई नहीं दे रही है। लेकिन फिर भी भविष्य में इथेनॉल की डिमांड बढ़ने की उम्मीद के कारण सभी शुगर कम्पनियों के साथ बजाज हिन्दुस्थान शुगर कम्पनी के स्टोक मे इस समय पर जबरदस्त रैली देखने को मिल रहा है।
अगर हम कम्पनी के पिछले एक साल के रिटर्न पर नजर डालें तो कम्पनी ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। क्या आप लोग भी इस कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का प्लान बना रहे हैं, तो आप लोग इस कम्पनी के स्टोक मे थोड़ा थोड़ा करके लम्बे समय के प्लान के साथ इंवेस्टमेंट करे। क्योंकि इस समय पर हमारी इंडियन स्टोक मार्केट में अच्छी रैली देखने को मिल चुकी है और अगले साल स्टोक मार्केट थोड़ा ज्यादा अप डाउन देखने को मिल सकता है।
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि हमारी टीम द्वारा कम्पनी के बिजनेस की एनालिसिस से आपको कम्पनी के फ्युचर प्राइज टार्गेट का अंदाजा लगाने में जरुर मदद मिलेगी। अगर आपका बजाज हिंदुस्तान शुगर शेयर के बारे में कोई सवाल है, तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपके प्रश्न का उत्तर अवश्य देंगे।
Note: आप लोग किसी भी कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने से पहले उस कम्पनी की अपनी तरफ से भी पुरी रिसर्च अवश्य कर लें। जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार के नुकसान से बचा जा सके।