बिटकॉइन क्या है? बिटकॉइन किस देश की करेंसी है? पूरी जानकारी हिंदी में

हेलो दोस्तों, आज के इस नई पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं बिटकॉइन क्या है? बिटकॉइन किस देश की करेंसी है? और भी बहुत कुछ जिनको जानने के बाद आपको बिटकॉइन के बारे में काफी जानकारी मिलेगी।

बिटकॉइन ने पिछले कुछ सालों ने बहुत से लोगों को करोड़पति बना दिया, वहीं दूसरी तरफ बहुत से लोगों ने बिटकॉइन में निवेश करके काफी नुकसान का सामना करना पड़ा। अगर आप भी ट्रेन में निवेश करना चाहते हैं तो आपको बिटकॉइन के बारे में कुछ बातों को जानना बहुत जरूरी है।

बिटकॉइन क्या है?

आपने अक्सर सोशल मीडिया पर बिटकॉइन के बारे में पढ़ा या देखा होगा। न्यूज़ में भी आप बहुत बार सुनते होगे कि इस क्रिप्टोकरंसी ने रातो रात लखपति या करोड़पति बना दिया। वैसे ही बिटकॉइन भी एक क्रिप्टोकरंसी ही है, जो क्रिप्टोकरंसी की दुनिया में सबसे मशहूर क्रिप्टोकरंसी मानी जाती है।

बिटकॉइन एक डिजिटल करेंसी या क्रिप्टोकरंसी है, यह करंसी बिल्कुल आजाद रूप से कार्य करती है क्योंकि इस करेंसी पर किसी भी बैंक या किसी भी सरकार का किसी तरह से कोई कंट्रोल नहीं होता है। बिटकॉइन पूर्ण रूप से एक ब्लॉकचेन पर कार्य करती है।

यह एक ऐसी करेंसी है जिसको आप कैश के रूप में नहीं देख सकते, क्योंकि यह एक वर्चुअल करेंसी के तौर पर कार्य करती है। बिटकॉइन एक डिसेंट्रलाइज करेंसी है, बिटकॉइन के द्वारा होने वाली सभी ट्रांजैक्शन कंप्यूटर द्वारा आम यूजर्स के द्वारा कंफर्म की जाती है।

बिटकॉइन में होने वाली ट्रांजैक्शंस का बैंक क्या सरकार के पास कोई लेखा-जोखा नहीं होता, इसीलिए इसे डिसेंट्रलाइज करंसी कहा जाता है। बिटकॉइन में खरीदारी और बिकवाली करके बहुत से लोग घर बैठे अच्छे पैसे कमा रहे हैं, क्योंकि बिटकॉइन में बहुत तेजी से उतार-चढ़ाव देखे जाते हैं।

बिटकॉइन का मालिक कौन है?

अक्सर लोगों के दिमाग में यह सवाल आता रहता है कि बिटकॉइन का मालिक कौन है? बिटकॉइन को सन 2009 में एक व्यक्ति जिसका नाम सतोशी नाकामोतो बताया जाता है, उनके द्वारा मार्केट में पेश किया गया था। बिटकॉइन को बनाने का उनका उद्देश्य दुनिया की सभी करेंसीओ को एक करने का था।

उनका उद्देश्य यही था इस दुनिया में एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को कोई भी ट्रांजैक्शन बिना किसी बैंक या सरकार के कंट्रोल में की जा सके। अभी फिलहाल में क्रिप्टोकरंसी सबके लिए एक समान हो चुकी है, अधिकारिक तौर पर बिटकॉइन का कोई मालिक नहीं है।

यह करेंसी ब्लॉकचेन पर कार्य करती है, जिस पर पूरा बिटकॉइन निर्भर करता है। बिटकॉइन में होने वाली सभी ट्रांजैक्शन सार्वजनिक रूप से ब्लॉकचेन पर ही स्थापित किए जाते हैं, कोई भी सामान्य व्यक्ति यह जानने के लिए कि वास्तव में कितने बिटकॉइन दुनिया में मौजूद हैं, इस ब्लॉकचेन का प्रयोग करके बिटकॉइन का पता लगा सकता है।

बिटकॉइन किस देश की करेंसी है?

बिटकॉइन क्या है? बिटकॉइन किस देश की करेंसी है?
बिटकॉइन क्या है? बिटकॉइन किस देश की करेंसी है?

बिटकॉइन एक आजाद करेंसी के रूप में कार्य करती है, क्योंकि इस करेंसी पर किसी भी देश किसी बैंक या किसी सरकार का कोई कंट्रोल नहीं है। बिटकॉइन का इस्तेमाल दुनिया में हर कोई बिना किसी रोक-टोक के कर सकता है, हालांकि कुछ देशों में बिटकॉइन को लेकर सख्त कानून बनाए गए हैं।

कुछ देशों में बिटकॉइन को प्रयोग करने पर बैन लगा दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ कुछ देशों में बिटकॉइन को पूर्ण रूप से प्रयोग करने पर स्वीकार लिया गया है। भारत में बिटकॉइन को लेकर अभी तक कोई सख्त कानून नहीं है, क्योंकि बिटकॉइन को अभी तक भारत में पूरी तरह से बैन भी नहीं किया गया है।

बिटकॉइन फिलहाल में किसी देश की स्थानीय करेंसी नहीं है, यह करेंसी दुनिया के सभी लोगों के लिए समान रूप से कार्य करती है। कुछ लोगों के मन में यह सवाल जरूर आता होगा, की बिटकॉइन किस देश की मुद्रा है? बिटकॉइन आधिकारिक तौर पर किसी भी देश की मुद्रा या करेंसी नहीं है।

बिटकॉइन ट्रेडिंग क्या है?

जैसे कि आपने स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग के बारे में सुना होगा, स्टॉक मार्केट में किसी भी कंपनी के शेयर का भाव ऊपर या नीचे होता रहता है। और लोग इन स्टॉक्स को खरीद कर या बेच कर उनसे पैसे कमाते हैं।

ठीक वैसे ही क्रिप्टोकरंसी की दुनिया में बिटकॉइन का भाव भी ऊपर नीचे होता रहता है, और लोग बिटकॉइन को खरीद कर या बेच कर उससे पैसे कमाते हैं, उसी को बिटकॉइन ट्रेडिंग कहा जाता है।

बिटकॉइन का भाव बहुत ही तेजी से ऊपर या नीचे होता रहता है, कुछ लोग बिटकॉइन में ट्रेडिंग करके अच्छे पैसे कमा लेते हैं। वहीं दूसरी तरफ जो लोग बिना जान के बिटकॉइन में ट्रेडिंग करते हैं, उन को भारी नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है।

बिटकॉइन में ट्रेडिंग करने के लिए स्टॉक मार्केट ब्रोकर की तरह आपके पास क्रिप्टो एक्सचेंज ब्रोकर का होना बहुत जरूरी है। जो आपको एक यूनिक क्रिप्टो बैलट प्रदान करती हैं, जिसका प्रयोग करके आप बिटकॉइन क्रिप्टोकरंसी खरीद और भेज सकते हैं।

बिटकॉइन वॉलेट क्या है?

जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया बिटकॉइन एक डिजिटल क्रिप्टोकरंसी है, उसको आप कैश के रूप में नहीं रख सकते। आपके पास बिटकॉइन या कोई भी क्रिप्टोकरंसी खरीद कर रखने के लिए क्रिप्टो वॉलेट का होना जरूरी है। जब आप किसी भी क्रिप्टो एक्सचेंज ब्रोकर के पास है अपना क्रिप्टो वॉलेट ओपन करा लेते हैं, तो आपको आपके क्रिप्टो वॉलेट का एक अलग एड्रेस प्रदान होता है।

जैसे आपका एक यूनिक ईमेल एड्रेस होता है, वैसे ही क्रिप्टो वॉलेट का एड्रेस सबका यूनिक होता है। इस एड्रेस का प्रयोग आप किसी से अपने क्रिप्टो वॉलेट में बिटकॉइन या कोई भी क्रिप्टोकरंसी मंगवाने के लिए या भेजने के लिए कर सकते हैं।

भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज ब्रोकर कौन से हैं?

  1. SunCrypto >> Check Now अगर आप 224503 कोड यूज़ करेंगे, तो आपको तुरंत 100 रुपए के बिटकॉइन फ्री मिलेंगे।
  2. WazirX >> Check Now

बिटकॉइन के नुकसान क्या है?

आपने यह तो जान लिया कि बिटकॉइन क्या है? और बिटकॉइन किस देश की करेंसी है। आपको बिटकॉइन में खरीदारी और बिकवाली करने से पहले बिटकॉइन के नुकसान क्या हैं, इस बात का पता होना बहुत जरूरी है। क्योंकि हम नहीं चाहते कि आप बिटकॉइन में बिना सोचे समझे निवेश करें, और किसी भी तरीके से अपना नुकसान कराएं।

तो चलिए जानते हैं बिटकॉइन के नुकसान क्या क्या है:

  • सबसे पहली बात बिटकॉइन पर किसी सरकार या बैंक का कोई कंट्रोल नहीं है।
  • बिटकॉइन में बहुत तेजी से भाव उपर नीचे होने के कारण बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता है।
  • भारत में बिटकॉइन को लेकर अभी तक कोई कानून नहीं बना है।
  • भारत सरकार बिटकॉइन खरीदने को लेकर कोई सुझाव नहीं देती है।
  • अगर आपका क्रिप्टो वॉलेट हैक हो जाता है, तो आप निवेश के सारे पैसे खो सकते हैं।
  • बिटकॉइन की बढ़ने की कोई सौ परसेंट गारंटी नहीं है।

बिटकॉइन का आज का रेट क्या है?

जैसा कि हमने आपको बताया बिटकॉइन का रेट हर रोज ऊपर या नीचे होता रहता है। अगर हम बात करें बिटकॉइन का आज का रेट क्या है, तो हम आपको बता दें बिटकॉइन का आज का रेट (as on 14 feb, 2023) है $21750 के आसपास है। बिटकॉइन का प्राइस उसकी डिमांड और सप्लाई के हिसाब से कम या ज्यादा होता रहता है।

1 बिटकॉइन में कितने रुपए होते हैं?

जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं, कि बिटकॉइन का प्राइस हर समय ऊपर या नीचे होता रहता है। अगर हम बात करें, 1 बिटकॉइन में कितने रुपए होते हैं तो इसका कोई एक सामान रेट नहीं है। बिटकॉइन के प्राइस के हिसाब से 1 बिटकॉइन में कितने रुपए होते हैं यह भी बदलता रहता है।

उदाहरण के तौर पर आज के समय में 1 बिटकॉइन की कीमत लगभग $21750 है और एक डॉलर की कीमत ₹85 के आसपास है। तो आज के हिसाब से 1 बिटकॉइन में $21750*₹85= 1848750 रुपए होंगे।

निष्कर्ष:

तो दोस्तों, आज की पोस्ट में हमने जाना बिटकॉइन क्या है? और बिटकॉइन किस देश की करेंसी है। अगर आपको बिटकॉइन को लेकर कोई शिकायत या सुझाव है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से भेज सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई बिटकॉइन के बारे में जानकारी पसंद आई होगी।

आप इस जानकारी को अपने दोस्त और परिवार वालों को शेयर करके उन्हें भी बिटकॉइन के बारे में जानकारी दे सकते हैं। आने वाली पोस्ट में हम जानेंगे बिटकॉइन को कैसे खरीदें, बिटकॉइन से पैसे कैसे कमाए और भारत में बिटकॉइन का भविष्य क्या है?

Frequently Asked Questions

बिटकॉइन किस देश की मुद्रा है?

बिटकॉइन फिलहाल में किसी देश की स्थानीय करेंसी नहीं है, यह करेंसी दुनिया के सभी लोगों के लिए समान रूप से कार्य करती है।

बिटकॉइन से पैसा कैसे कमाया जाता है?

आपको सबसे पहले पता होना चाहिए बिटकॉइन क्या है? बिटकॉइन से पैसा कमाने के लिए आपको बिटकॉइन को बहुत ही कम रेट में खरीदकर फिर ज्यादा रेट पर बेचना होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *