Cricket in Olympics 2028: ओलंपिक 2028 जो कि अमेरिका के लॉस एंजेलिस में खेला जाएगा उस ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जा सकता है। इसके लिए आईसीसी ने ओलंपिक संघ के पास अपना एक प्रस्ताव और प्लान बना कर भेजा है।
जल्द ही इसका फैसला भी आने वाला है उससे पता लगेगा कि आखिर 2028 ओलंपिक में क्रिकेट शामिल होगा या नहीं। क्रिकेट के साथ-साथ हैं अन्य कई खेल जैसे कि बेसबॉल, सॉफ्टबॉल, कराटे, फ्लैग फुटबॉल, किक बॉक्सिंग आदि कई खेल शामिल है जिनको ओलंपिक 2028 में शामिल किया जा सकता है।
Contents
क्या ओलंपिक 2028 में क्रिकेट हो सकता है शामिल
बताया जा रहा है कि अमेरिका के लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक 2028 में क्रिकेट के शामिल होने की पूरी उम्मीद है। आईसीसी ने क्रिकेट को ओलंपिक 2028 में शामिल करने के लिए अपना प्लान बना कर भेज दिया है।
आईसीसी के अनुसार क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की पूरी संभावना नजर आ रही है, परंतु अंतिम फैसला ओलंपिक संघ के हाथ में है और ओलंपिक समिति इस पर विचार विमर्श कर रही है। ओलंपिक कमेटी लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक 2028 के लिए नए खेलों की लिस्ट मार्च 2023 तक तैयार करने वाली है।
ओलंपिक 2028 में क्रिकेट को शामिल करने के लिए क्या है ICC का प्लान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है, आईसीसी कमेटी ने ओलंपिक बजट को ध्यान में रखते हुए बहुत ही अच्छा प्लान ओलंपिक समिति के पास भेजा है। आईसीसी के इसी प्लान को देखते हुए क्रिकेट को ओलंपिक 2028 में शामिल किए जाने की संभावना बहुत बढ़ गई है।
इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह सिंह को ग्रेग बार्कले की अध्यक्षता में आईसीसी के ओलंपिक कार्यकारिणी संघ में शामिल किया गया है। अगर ओलंपिक समिति आईसीसी के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेती है, तो यह है आईसीसी के लिए बहुत ही गर्व की बात होगी।
क्या होगा ओलंपिक के लिए क्रिकेट की टीमों का फॉर्मेट
आईसीसी के प्लान के अनुसार अवर क्रिकेट ओलंपिक 2028 में शामिल होता है, तो इसके लिए आईसीसी ने टीमों का बहुत सरल तरीके से फॉर्मेट तैयार किया है। बता दें कि आईसीसी ने ओलंपिक क्रिकेट के लिए महिला और पुरुष दोनों वर्गों में 6-6 टीमों का प्रावधान किया है। यह टीमें ओलंपिक में टी-20 के लिए बनाई जाएंगी, यह फॉर्मेट ओलंपिक के बजट को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किए जाने का कब होगा अंतिम फैसला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी ने अपना प्लान और प्रस्ताव बनाकर ओलंपिक समिति के पास भेज दिया है और इसका अंतिम फैसला ओलंपिक समिति ही करेगी। बताया जा रहा है कि क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने पर ओलंपिक समिति का विचार-विमर्श चल रहा है और इसका अंतिम फैसला इसी साल अक्टूबर में आने की पूरी संभावना है। जैसे ही इसके बारे में कोई अपडेट आता है, हम आपको अवश्य सूचित करेंगे।