आज की इस पोस्ट में हम आपको फाइनेंस से सम्बंधित सभी जानकारी देने वाले है, आखिर फाइनेंस क्या है? फाइनेंस कंपनी क्या है? फाइनेंस का मतलब क्या है? और कुछ फाइनेंस कंपनी लिस्ट के बारे।
फाइनेंस के बारे में आप लोग हररोज अख़बार, टेलीविज़न, सोशल मीडिया और न्यूज़ आदि में सुनते रहते होंगे। सरकारी गतिविधियों के दौरान भी फाइनेंस वर्ड पूरे देश में चर्चा का विषय बना रहता है। परन्तु बहुत से लोगो को फाइनेंस शब्द के बारें में अधिक ज्यादा जानकारी नही होती है, परन्तु फाइनेंस के बिना पैसे का लेनदेन और पैसे की कोई भी गतिविधि संभव नहीं होती है।
Contents
फाइनेंस क्या है? (What is finance in hindi)
फाइनेंस या वित्त का सीधा सीधा पैसे या धन से संबंध है, क्योंकि यह व्यापार या विनिमय का एक मात्र साधन है। फाइनेंस या वित्तीय क्षेत्र आर्थिक, सामाजिक और प्रशासनिक उद्योगों को संचालित करने का काम करता है। बचत से लेकर, वित्तीय संस्थानों और सरकारों के टैक्सों, और सभी प्रकार के खर्चे में फाइनेंस का बहुत बड़ा रोले होता है। सरल भाषा में कहीं तो पैसे के सभी लेनदेन लोन, क्रेडिट कार्ड, खाते में जमा पैसे आदि सभी फाइनेंस के अंतर्गत ही आते हैं।
फाइनेंस की कुछ अन्य परिभाषाये (Definition of finance in hindi)
- अर्थशास्त्र में वित्त यानि फाइनेंस को अर्थशास्त्र की एक शाखा कहा है, जो anek संसाधन आवंटन, प्रबंधन, निवेश और अधिग्रहण से संबध रखता है।
- व्यापार में, वित्त को शेयर या ऋण जारी करके और उसको बेचकर धन जुटाने के रूप में परिभाषित किया गया है।
- फाइनेंस या वित्त में सार्वजनिक, प्राइवेट और सरकारी संस्थानों जैसी वित्तीय संस्थाए शामिल हैं। यह वित्त और वित्तीय साधनों का अध्ययन करती है।
फाइनेंस का मतलब क्या है?
फाइनेंस एक फ्रेंच भाषा का शब्द है। इस शब्द की उत्पत्ति 18 वीं सदी में हुई थी, अगर फाइनेंस की हम बात करें कि हिंदी में फाइनेंस को क्या कहते हैं? हिंदी भाषा में फाइनेंस शब्द का अर्थ वित्त होता है। जोकि पैसे के प्रबंधन के लिए प्रयोग किया जाता है।
वित्त शब्द का इस्तेमाल किसी भी कंपनी या व्यापार को चलाने के लिए पैसे का प्रबंधन करना होता है। अगर हम साधन भाषा में कहें तो, फाइनेंस या वित का सीधा मतलब पैसे के लेनदेन और पैसे का प्रबंधन करना होता है। फाइनेंस के क्षेत्र में या कहें वित्त के क्षेत्र में बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, लोन, इन्वेस्टमेंट, संपत्ति और लेनदेन की क्रिया आती है।
फाइनेंस कितने प्रकार का होता है? (Types of Finance in Hindi)
जैसा कि हम बता चुके हैं पैसे के सभी लेनदेन फाइनेंस के अंतर्गत ही आते हैं। फाइनेंस मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं:
- व्यक्तिगत वित्त (Personal Finance): पर्सनल फाइनेंस के अंतर्गत किसी सिंगल या अकेले इंसान के पैसे के लेनदेन और मैनेजमेंट को तय करना होता है। पर्सनल फाइनेंस के अंतर्गत किसी इंसान के पैसे को कैसे इन्वेस्ट करना है, कितना खर्चा करना है और पैसे को अच्छी तरह से संभालने के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है।
- निगम वित्त (Corporate Finance): निगम वित्त के अंतर्गत किसी भी कंपनी या व्यापार जिसमें 2 या उससे अधिक लोग काम करते हैं, उस कंपनि या व्यापार के पैसे के लेन-देन का हिसाब किताब रखना, खर्चों की जानकारी रखना, और लाभ को बढ़ाने के बारे में चर्चा की जाती है।
- लोक वित्त (Public Finance): पब्लिक फाइनेंस का मतलब बहुत सारे लोगों के पैसे का लेनदेन रखना और उसको सही ढंग से इन्वेस्ट करना होता है। इसके अंतर्गत वे सब संस्थाए या कंपनी आती है जो पब्लिक के पैसे को इन्वेस्ट या सेव करने के बारे में सलाह देती है।
फाइनेंस कंपनी क्या है?
अगर बात करे फाइनेंस कंपनी की, तो अगर आपको फाइनेंस के बारे पता लग गया तो इसको समझना बहुत आसान है। फाइनेंस कंपनी वे कंपनी होती है जो किसी पर्सन, कंपनी, बिज़नेस या सरकारी पैसे का लेनदेन रखती है और उसको सही तरिके से इन्वेस्ट करके लाभ कमाने का काम करती है।
ज्यादातर फाइनेंस कंपनी लोन देने का काम करती है और साथ ही शेयर्स और म्यूच्यूअल दंड आदि में पैसे को इन्वेस्ट करने का काम करती है। किसी भी कंपनी या बिज़नेस का अपनी कंपनी के लिए इन्वेस्ट करना या किसी व्यक्ति के लिए इन्वेस्ट करने का काम फाइनेंस कंपनी का होता है।
फाइनेंस कंपनी लिस्ट
बहुत सारे लोग फाइनेंस लेना चाहते है, और सोचते है फाइनेंस क्या है कहा मिलते है? फाइनेंस के बारे में काफी कुछ जानकारी आपको मिल गयी होगी। अब हम कुछ फाइनेंस कंपनी लिस्ट के बारे में बात करते है, जोकि फाइनेंस का काम करती है और पैसे का लेनदेन करती है।
- HDFC Finance
- Bajaj Finance
- Muthoot Finance
- Cholamandalam Finance
- Shriram Transport
- Sundaram Finance
- L&T Finance
- LIC Housing Finance
- M&M Finance
- Manappuram Finance
- TATA Capital
होम लोन फाइनेंस कंपनी लिस्ट
- LIC हाउसिंग फाइनेंस
- एचडीएफसी (HDFC) लिमिटेड
- टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनेंस
- बजाज फिनसर्वपी
- एनबी (PNB) हाउसिंग फाइनेंस
- इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस
- आदित्य बिड़ला कैपिटल
- गोदरेज हाउसिंग फाइनेंस
- ICICI होम फाइनेंस
- होम फर्स्ट फाइनेंस
हम आशा करते है की आपको फाइनेंस क्या है? फाइनेंस कंपनी क्या है? और फाइनेंस कम्पनीओ से सम्बंधित काफी जानकारी आपको इस पोस्ट से मिली होगी। अगर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो आप हमे कमेंट के माध्यम से जरूर शेयर करे। धन्यवाद।