हेलो दोस्तों गुड मॉर्निंग! आपके दिन की शुरुआत बहुत अच्छी हो यही आपके लिए दुआ करते हैं। इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं बिल्कुल नई गुड मॉर्निंग शायरी इन हिंदी, जिनको आप अपने दोस्तों, परिवार वालों और रिश्तेदारों के पास भेजकर उन्हें एक अच्छी गुड मॉर्निंग विश कर सकते हैं।
Contents
Good Morning Shayari in Hindi | गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी लव
इच्छा करते हो जिन चाहतों की, दुआ करते हैं वह आपके कदमों में हो, वह सब आज आपके जीवन में हो, जो कल तक आपके सपनों में हो! गुड मॉर्निंग
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
सुबह सुबह आपको एक पैगाम देना है
आपको सुबह का पहला सलाम देना है
गुजरे आपका सारा दिन खुशियों में
आपकी सुबह को एक खूबसूरत नाम देना है
जैसे रात आती है सितारे लेकर
और नींद आती है सपने लेकर
करते हैं हम दुआ कि आपकी हर सुबह आए
बहुत सारी खुशियों लेकर
चांद के बिना कभी रात नहीं होती
बिन मौसम कभी बरसात नहीं होती
आप की तो आदत ही ऐसी है कि
आपको गुड मॉर्निंग बोले बगैर
हमारे दिन की शुरुआत नहीं होती
मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता
रिश्तो का कोई तोल नहीं होता
इंसान तो मिल जाते हैं हमें हर मोड़ पर
लेकिन आपकी तरह कोई अनमोल नहीं होता
गुजर गई वो सितारों वाली प्यारी रात
आ गई याद आपकी एक मीठी सी बात
हर पल होती रहती थी आपसे मुलाकात
लेकिन अब मजबुरी में होती है
आपके बगैर दिन की शुरुआत
दिल को छू जाने वाली गुड मॉर्निंग शायरी
सुबह सुबह सूरज का साथ हो
गुनगुनाते परिंदों की आवाज हो
हाथों में चाय का कफ और
दिल में आप जैसा कोई खास हो
तेरे गमों को तेरी खुशी कर देंगे
हर सुबह दुनिया में आपकी रोशनी भर देंगे
जब भी टूट गए लगेंगे आपकी सांसे
खुदा आपमें शामिल हमारी जिंदगी कर देंगे
उम्र में चाहे कोई बड़ा या छोटा हो
लेकिन वास्तव में बड़ा वही है
जिसके दिल में दूसरों के लिए
प्यार, प्रेम, मान और सम्मान है
लबों पर मुस्कान चेहरे पर खुशी
गमों का कहीं नाम ना हो
हर दिन लाए आपके लिए इतनी खुशियां
कि उनकी डलने की कोई श्याम ना हो
किसी का सरल स्वभाव किसी की कमजोरी नहीं होती
संसार में पानी से सरल कुछ नहीं होता लेकिन
उसको बहाव बड़ी-बड़ी चट्टानों को हिला देता है
गुड मॉर्निंग, आपका दिन मंगलमय हो
हर सुबह आपकी इतनी सुहानी हो जाए
कि गम की हर बात पुरानी हो जाए
आपके चेहरे की हसी मुस्कान देखकर
खुशी भी आपकी दीवानी हो जाए
गुड मॉर्निंग शायरी लव इन हिंदी
खूबसूरत होते हैं वो पल
जब आंखों में ख्वाब होते हैं
अपने चाहे कितने भी दूर हो लेकिन
दिलों के हमेशा पास रहते हैं
आपकी यादों के भवर में एक पल हमारा हो
खिलते चमन में एक फुल हमारा हो
जब भी याद करें आप अपने अपनों को
उसमें एक नाम हमारा भी हो
हर पल तु महफुज रहे
कभी मुश्किलों से ना हो तेरा सामना
ज़िन्दगी आपकी खुशहाल रहे
बस खुदा से है यही इल्तिज़ा
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है
आंख के खुलते ही दिल में सबसे पहले आपकी याद होती है
जिंदगी में मिले आपको हर खुशी
हमारे होठों पर सबसे पहले यही फरियाद होती है
वक्त से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे
इंसान वही है जो अपनी तकदीर बदल दे
गुड मॉर्निंग, सुप्रभात
कमाई की कोई स्टिक परिभाषा नहीं होती
क्योंकि अनुभव, रिश्ते नाते, सच्चे मित्र और
मान सम्मान भी कमाई का ही रूप है।
सुरज की किरणें कुछ एहसास कराती हैं
फुलों की खुशबू एक जादु जगाती हैं
आप मानों या ना मानो दोस्तों
आंखें खुलते ही सबसे पहले आपकी याद आती है
मौसम की बहार अच्छी हो
फुलों की कलियां कच्ची हों
हमारी ये दोस्ती पक्की हो और
आपकी हर सुबह अच्छी हो।
जैसे रात आती है सितारे लेकर
नींद आती है ख्वाब लेकर
दुआ है हमारी आपकी हर सुबह आए
आपके लिए बहुत सारी खुशियां लेकर
खिलखिलाती सुबह, ताजगी ने भरा सवेरा है
सुबह की बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है
सुबह कह रही जाग जाओ अब नींद से
क्योंकि आपकी मुस्कान के बगैर सब अधुरा है
चाय के उठते धुएं में आपकी सुरत नजर आती है
आपकी यादों में इतने खो जाते हैं कि
कई बार तो हमारी चाय भी ठंडी हो जाती है।
पलकें झुका कर सलाम करते हैं
हम तह दिल से आपके लिए दुआ करते हैं
कबूल हो तो बस मुस्कुरा देना
यह प्यारा सा दिन हम आपके नाम करते हैं
सुबह सुबह आपको एक पैगाम देना है
आपको सुबह का पहला सलाम देना है
गुजरे सारा दिन आपका खुशियों में
आपकी सुबह को एक खूबसूरत नाम देना है
सुबह सुबह उठते ही हम गुड मॉर्निंग उन्हें ही करते हैं
जो दिल के पास होते हैं और उनमें
आपका नाम सबसे ऊपर होता है।
आपके विचार: आप कमेंट के द्वारा अपने Quotes, Shayari, Status भी हम तक भेज सकते हैं, हम “आपके Quotes को, आपके नाम के साथ” अगली पोस्ट में प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे। और आप हमें बता सकते हैं कि आप किसके मोटिवेशनल विचार, कोट्स, अनमोल वचन या कथन हिंदी में पढ़ना चाहते हैं।