Itc Share Price Target 2022: एक्सपर्ट्स का कहना है कि आईटीसी का शेयर (Itc Share) अभी भी अंडरवैल्यूड है, ITC Share 52 week high पर अभी भी नहीं पहुंच पाया है। कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण बाजार में जो रैली आई थी उस रैली में आईटीसी का शेयर (Itc Share) भाग नहीं ले पाया था अभी लोगों ने आईटीसी के शेयर में रुचि दिखाई है।
Should you buy Itc Share – क्या आपको आईटीसी का शेयर खरीदना चाहिए?
Table of Contents
आईटीसी शेयर (Itc Share) की कीमत आज लगभग 8% बढ़कर 52 सप्ताह के सबसे ऊपरी लेवल 240 के आस पास पहुंच गई है, एक्सपर्ट का यह भी मानना है कि कोविड-19 (Covid-19) की वजह से होटल्स और सिगरेट (Hotels and Cigarettes) की बिक्री में बहुत कमी हुई थी जिसकी वजह से यह शेयर प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था, अभी अचानक लोगों ने इस शहर में रुचि दिखाई तो यह 8% बढ़ते हुए एक रैली में शामिल हुआ।
Krbl share price target 2022 in hindi
तो क्या हमें अब यह शेयर खरीदना चाहिए या नहीं, यह निर्णय लेने से पहले एक बार हम आईटीसी शेयर (ITC Share) के फंडामेंटल और टेक्निकल के बारे में जानते हैं।
What is Itc Share Price Target 2022
Itc Share Fundamentals :
अचानक से आईटीसी शेयर (Itc Share) में 8% की तेजी से निवेशकों ( Itc Share holders) में खुशी वाली बात है, बहुत सारे निवेशक 1 साल से आईटीसी शेयर को दायरे में देखते आ रहे थे जैसे ही शेयर breakout करके आगे निकला लोगों ने इसमें रुचि दिखाना शुरू कर दिया है। Experts का मानना है इतने समय से यह शेयर (Itc Share) एक जगह पर रुका हुआ था इतनी तेजी इस शेयर में आना कोई बड़ी बात नहीं है, एक्सपर्ट का यह भी मानना है कि अगर आईटीसी कंपनी (Itc Company) मैं कुछ अच्छे बदलाव होते हैं तो यह शेयर यहां से और भी तेजी पकड़ सकता है, क्योंकि कंपनी के फंडामेंटल्स (Itc Fundamentals) बहुत मजबूत है।
Upstox demat and trading account kya hai in hindi?
कुछ एक्सपर्ट्स का यह भी मानना है कि आईटीसी कंपनी एफएमसीजी सेक्टर (Itc FMCG Sector) में अच्छे तरीके से यानी कि न्यू टेक्नोलॉजी से काम नहीं कर पा रही है, सभी लोग आईटीसी कंपनी (ITC company) की वैल्यू को जानते हैं। आईटीसी कंपनी की पहुंच दूसरे सेक्टर में बहुत अच्छी है, आईटीसी का शेयर (Itc share FMCG) एफएमसीजी में आने वाला स्टॉक मार्केट (SHARE MARKET) में सबसे कम प्राइस वाला शेर है।
ITC Share Technical chart:
वहीं कुछ एक्सपोर्ट्स आईटीसी शेयर का टेक्निकल चार्ट (ITC SHARE TECHNICAL) देखकर बताते हैं, की आईटीसी शेयर ने 200 डीएमए (200 DMA) का बहुत ही अच्छे तरीके से ब्रेक आउट किया है, वहीं दूसरी तरफ 220 से 230 के बीच का दायरा ITC Share के लिए बताया है- अगर यह 230 के दायरे को क्रॉस करके एक बूल रन (Bull Run) बनाता है तो बहुत ही कम समय में 290 से 300 प्लस तक जा सकता है। वहीं दूसरी ओर 215 से 220 के बीच का दायरा बहुत ही मजबूत बताया जा रहा है।
कुछ लोगों का मानना है कि कंपनी की तरफ से कुछ घोषणा की उम्मीद है, अगर आईटीसी एफएमसीजी सेक्टर (Itc FMCG Sector) को लेकर कोई घोषणा करती है तो यह आईटीसी में निवेशकों के लिए एक बहुत ही अच्छा ट्रिगर हो सकता है।
What is Uni Credit card or Uni 1/3 credit card?
Advise on Itc Share Buying :
JSL सिक्योरिटी के वाइस चेयरमैन रवि सिंघल का कहना है: कि अगर यह स्टॉक 230 से ऊपर बंद होता है, तो अगले 3 महीने के लिए 270 के टारगेट (Itc Share Target) के लिए निवेशक इस शेयर को खरीद सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने ₹224 का स्टॉपलॉस बताया है साथ ही उन्होंने कहा है कि कंपनी से कुछ अच्छे फिगर की उम्मीद है।
Covid-19 के बाद कंपनी के अच्छे नतीजे आए, पिछली तिमाही में कंपनी का Reivenue 36% बढ़कर 14000 करोड़ से ज्यादा हो गया है।
यह भी पढ़ें:
- Paras Defence share Price Target 2022 in Hindi
- Krbl share price target 2022 in hindi
- What is Uni 1/3 Credit card in Hindi
- Upstox free demat and trading Account
-
शेयर में इंवेस्टमेंट करना आपके लिए भविष्य में फायदें का सौदा साबित हो सकता है
Sir, If You Are Reading This Comment, I Am Inviting You To Become The Contributor In Our Share Price India Forum , It,s A Disscussion Board Solely Focused On Improving The Knowledge base Of Retail Traders & Investors.
sure
[…] Itc Share Price Target 2022, 2025, 2030 In Hindi […]
[…] Itc share price target 2022 in hindi […]
[…] Itc share price target 2022 in hindi […]
[…] Itc Share Price Target 2022, 2025, 2030 In Hindi […]
[…] Itc Share Price Target 2022, 2025, 2030 In Hindi […]
[…] Itc Share Price Target 2022, 2025, 2030 In Hindi […]