- ITC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030
- क्या आईटीसी कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी का सही समय है?
ITC कंपनी एक भारतीय तंबाकू, सिगरेट और खाने पीने की चीज़े बनाने वाली कंपनी हैं। इस कंपनी कि शुरुवात 1910 में हुई थी। ITC एक ऐसी कंपनी है जिसके प्रोडक्ट लगभग हर घर प्रयोग किये जाते है। ITC शेयर की आज के Price कि बात करें तो ये लगभग 335 रुपयें के आसपास चल रहा हैं।
अगर इसके 52 week Low कि बात करे तो यह साल 2022 में अपने 52 week low 200 रूपये के आसपास चला गया था। और अगर इस शेयर के 52 week high की बात करे तो यह शेयर अपने 52 week high रुपयें तक चला गया था।
Contents
आईटीसी शेयर (Itc Share) की कीमत पिछले 7-8 महीने में लगभग 18-20% बढ़कर 52 सप्ताह के सबसे ऊपरी लेवल 360 के पास पहुंच गई थी, अभी यह शेयर 330 रूपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। क्या अब आपको आईटीसी का शेयर खरीदना चाहिए?
एक्सपर्ट का यह भी मानना है कि कोविड-19 (Covid-19) की वजह से होटल्स और सिगरेट (Hotels and Cigarettes) की बिक्री में बहुत कमी हुई थी जिसकी वजह से यह शेयर प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था, अभी अचानक लोगों ने इस शहर में रुचि दिखाई तो यह 18-20 % बढ़ते हुए एक रैली में शामिल हुआ।
तो क्या हमें अब यह शेयर खरीदना चाहिए या नहीं, यह निर्णय लेने से पहले एक बार हम आईटीसी शेयर (ITC Share) के फंडामेंटल और टेक्निकल के बारे में जानते हैं।
अचानक से आईटीसी शेयर (Itc Share) में तेजी से निवेशकों ( Itc Share holders) में खुशी वाली बात है, बहुत सारे निवेशक 1 साल से आईटीसी शेयर को दायरे में देखते आ रहे थे जैसे ही शेयर breakout करके आगे निकला लोगों ने इसमें रुचि दिखाना शुरू कर दिया है।
Experts का मानना है इतने समय से यह शेयर (Itc Share) एक जगह पर रुका हुआ था इतनी तेजी इस शेयर में आना कोई बड़ी बात नहीं है, एक्सपर्ट का यह भी मानना है कि अगर आईटीसी कंपनी (Itc Company) मैं कुछ अच्छे बदलाव होते हैं तो यह शेयर यहां से और भी तेजी पकड़ सकता है, क्योंकि कंपनी के फंडामेंटल्स (Itc Fundamentals) बहुत मजबूत है।
कुछ एक्सपर्ट्स का यह भी मानना है कि आईटीसी कंपनी एफएमसीजी सेक्टर (Itc FMCG Sector) में अच्छे तरीके से यानी कि न्यू टेक्नोलॉजी से काम नहीं कर पा रही है, सभी लोग आईटीसी कंपनी (ITC company) की वैल्यू को जानते हैं।
आईटीसी कंपनी की पहुंच दूसरे सेक्टर में बहुत अच्छी है, आईटीसी का शेयर (Itc share FMCG) एफएमसीजी में आने वाला स्टॉक मार्केट (SHARE MARKET) में सबसे कम प्राइस वाला शेयर है।
वहीं कुछ एक्सपोर्ट्स आईटीसी शेयर का टेक्निकल चार्ट (ITC SHARE TECHNICAL) देखकर बताते हैं, की आईटीसी शेयर ने 200 डीएमए (200 DMA) का बहुत ही अच्छे तरीके से ब्रेक आउट किया है, वहीं दूसरी तरफ 350 से 360 के बीच का दायरा ITC Share के लिए बताया है।
अगर यह 360 के दायरे को क्रॉस करके एक बूल रन (Bull Run) बनाता है तो बहुत ही कम समय में 390 से 400 प्लस तक जा सकता है। वहीं दूसरी ओर 325 से 340 के बीच का दायरा बहुत ही मजबूत बताया जा रहा है।
कुछ लोगों का मानना है कि कंपनी की तरफ से कुछ घोषणा की उम्मीद है, अगर आईटीसी एफएमसीजी सेक्टर (Itc FMCG Sector) को लेकर कोई घोषणा करती है तो यह ITC Stock में निवेशकों के लिए एक बहुत ही अच्छा ट्रिगर हो सकता है।
Year | Target in Indian Rupees |
---|---|
2023 | Rs. 390 to 400 |
2024 | Rs. 490 to 499 |
2025 | Rs. 590 to 600 |
2030 | Rs. 1290 to 1400 |
अगर हम कम्पनी के पिछले एक साल के रिटर्न पर नजर डालें तो कम्पनी ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। क्या आप लोग भी आईटीसी कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का प्लान बना रहे हैं, तो आप लोग इस कम्पनी के स्टोक मे थोड़ा थोड़ा करके लम्बे समय के प्लान के साथ इंवेस्टमेंट करे।
क्योंकि इस समय पर हमारी इंडियन स्टोक मार्केट में अच्छी रैली देखने को मिल चुकी है और अगले साल स्टोक मार्केट थोड़ा ज्यादा अप डाउन देखने को मिल सकता है।
Note: आप लोग किसी भी कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने से पहले उस कम्पनी की अपनी तरफ से भी पुरी रिसर्च अवश्य कर लें। जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार के नुकसान से बचा जा सके।
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि हमारी टीम द्वारा कम्पनी के बिजनेस की एनालिसिस से आपको कम्पनी के फ्युचर प्राइज टार्गेट का अंदाजा लगाने में जरुर मदद मिलेगी। अगर आपका बजाज हिंदुस्तान शुगर शेयर के बारे में कोई सवाल है, तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपके प्रश्न का उत्तर अवश्य देंगे।
Nice Post
Thanks
Really enjoyed this post. Much thanks again. Fantastic.
thanks