Contents
खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी मैसेज इन हिंदी
Khubsurat Good Morning Shayari Message Hindi
मंजिलें बड़ी जिद्दी होती हैं
नसीबों से कहा हासिल होती हैं
मगर वहां पर तुफान भी हार जाते हैं
जहां किश्तियां अपनी ज़िद पर होती हैं
हे सुर्य देव मेरे अपनों को ये पैगाम देना
खुशियों से भरा दिन और एक हसीं शाम देना
जो कोई पढ़ें मेरे इस पैगाम को
उसके चेहरे पर एक खिलती हुई मुस्कान देना
सुबह का हर पल जिन्दगी दे आपको
ज़िन्दगी का हर पल खुशी दे आपको
जहां गम की हवा छु कर भी ना गुज़रे
ऐसी जन्नत भरी जिंदगी दे आपको
एक महकते एहसास के साथ, एक नए विश्वास के साथ
बाग में कलियों के खिलने के साथ
आपके दिन की शुरुआत हो एक प्यारी सी मुस्कान के साथ
दिल की हसरत जुबान पर आने लगी
तुम्हें देखा और जिंदगी मुस्कराने लगी
यह इश्क़ है या दिवानगी मेरी
जो हर सुबह आपकी याद आने लगी हमें
खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी मैसेज इन हिंदी
दिल ने कहा कोई याद कर रहा है
हमने सोचा कि दिल मज़ाक कर रहा है
फिर आई हिचकी तो समझ में आया कि
अपना ही कोई हमें याद कर रहा है
रात गुजरी तो महकती सुबह आई
दिल धडका फिर आपकी याद आई
आंखों ने महसूस किया उस हवा को
जो आपको छुकर हमारे पास आई
मुस्कराहो क्या ग़म है, ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम हैं
अच्छा या बुरा ये तो सिर्फ भ्रम है, क्योंकि आखिर ज़िन्दगी का नाम ही कभी खुशी कभी ग़म है।
दोस्ती वो नहीं होती जो जान दे दें
दोस्ती वो भी नहीं होती जो होंठों पर मुस्कान दे
असली दोस्ती तो वो होती है,
जो पानी में गिरे आंसु को भी पहचान ले।
हर सुबह आपको जगाना अच्छा लगता है
नींद से आपको उठाना अच्छा लगता है
सोचता हूं हर पल तुम्हारे बारे में
आपको यह बताना अच्छा लगता है।
कामयाबी मिलने से पहले जो लोग आपका मजाक उड़ाते हैं
कामयाबी मिलने के बाद वहीं आपकी नकल करते हैं।
परवाह ना करो जमाने की, चाहे सारा जमाना खिलाफ हो
चलो उस रास्ते पर जो सच्चा और साफ हो।
Khubsurat Good Morning Shayari Message Hindi
अच्छे चेहरे वाले तो बहुत मिल जाते हैं दुनिया में
मगर आप जैसे अच्छे दिल वाले इंसान बहुत कम मिलते हैं।
थोड़े गुस्से वाले, थोड़े नादान हो तुम
मगर जैसे भी हो हमारी जान हो तुम
खुशी के फुल उन्हीं के दिलों में खिलते हैं
जो अपनों से अपनों की तरह मिलते हैं।
कितना पागल दिल है मेरा जो धड़कता तो मेरे लिए है
लेकिन तड़पता आपके लिए है।
दिल साफ रखो और सबसे प्रेम करो क्योंकि
ऊपर हिसाब कमाई का नहीं, कर्मों का होगा
ना मंदिर, ना भगवान, ना पुजा, ना स्नान
सुबह उठते ही एक गुड मॉर्निंग मैसेज आपके नाम
इंसानियत दिल से होती है हैसियत से नहीं
ऊपरवाला आपके कर्म देखता है वसीयत नहीं
इंसान खुद की नजर में साफ होना चाहिए
बाकी दुनिया तो भगवान से भी परेशान है
Khubsurat Good Morning Shayari Message Hindi
साईकिल और जिंदगी तभी तक बेहतर चल सकती हैं
जब साइकिल में चेन और जिंदगी में चैन हो
हंसना हंसाना यह कोशिश है मेरी
सबको खुश रखना यह चाहत है मेरी
कोई याद करें या ना करें
सबको याद करना आदत है मेरी
दुआओं पर हमारी ऐतबार रखना
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना
देना चाहते हो अगर हमें खुशियां
तो आप खुश रहना और अपना ख्याल रखना
रिश्ता कोई भी हो उसमें एक दूसरे का सम्मान
और भरोसा बहुत जरूरी है
आपके विचार: आप कमेंट के द्वारा अपने Quotes, Shayari, Status भी हम तक भेज सकते हैं, हम “आपके Quotes को, आपके नाम के साथ” अगली पोस्ट में प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे। और आप हमें बता सकते हैं कि आप किसके मोटिवेशनल विचार, कोट्स, अनमोल वचन या कथन हिंदी में पढ़ना चाहते हैं।
Dear,
I came across dilkhus.com and wanted to share this great free AI tool.
With this tool you write blogs and ads 10 times faster and with much higher conversion rates.
You can use the tool for free via freeaiwriting.com
The AI can write blogs, advertising copy, youtube videos and even entire books.
We would love to hear your feedback.
Kind regards,
Joseph
Freeaiwriting.com
I think these type of articles not ranking in google.