क्या हो सकता है महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प? क्या है महिलाओं के बिज़नेस लोन के लिए भारत सरकार और अन्य बैंकों की तरफ से स्कीम और योजनाएं? महिलाएं बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करें? महिला बिज़नेस लोन के लिए क्या योग्यताएं हैं? ब्याज दर क्या होंगी? क्या आप इन्हीं सब बातों के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस पोस्ट में आपको महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी।
पिछले कई सालों में जैसे-जैसे भारत में नौकरियों की कमी देखने को मिल रही है, ज्यादातर लोग नौकरियों को छोड़कर बिजनेस की तरफ अपना रुख कर रहे हैं। और आज के समय में बिजनेस के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों के मुकाबले दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। व्यापार के क्षेत्र में महिलाओं के इस बढ़ते योगदान को देखते हुए भारत के कई बड़े-बड़े लोन संस्थानों ने अलग-अलग स्कीमों और योजनाओं के तहत महिलाओं को लोन देने की शुरुआत की हुई है।
वहीं दूसरी तरफ भारत सरकार भी महिलाओं की व्यापार में बढ़ती रुचि को देखकर अलग-अलग तरह की स्कीम और योजनाएं लाती रहती है। आज की किस पोस्ट में हम उन सभी स्कीमों और योजनाओं के बारे में चर्चा करेंगे जो महिलाओं के लिए बिजनेस लोन का विकल्प हो सकता है।
Contents
- 1 महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन क्या है?
- 2 क्या महिलाएं बिज़नेस लोन ले सकती हैं?
- 3 महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन की न्यूनतम एलिजिबिलिटी क्या है?
- 4 महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ कौन-कौन से हैं?
- 5 महिलाओं के बिज़नेस लोन के लिए ब्याज दर क्या है?
- 6 महिलाएं बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
- 7 महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन हेतु आवेदन करते समय, कौन-कौन सी फ़ीस शामिल होती है?
- 8 महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प
- 9 भारत में महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन के सबसे अच्छे विकल्प कौनसे हैं?
- 9.1 1. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से सेंट कल्याणी लोन स्कीम
- 9.2 2. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत महिला मुद्रा लोन
- 9.3 3. भारतीय महिला बैंक की तरफ से श्रृंगार और अन्नपूर्णा लोन योजनाएं
- 9.4 4. केनरा बैंक की तरफ से सिंड महिला शक्ति योजना
- 9.5 5. बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से शक्ति योजना
- 9.6 6. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से स्त्री शक्ति पैकेज स्कीम
- 9.7 7. पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से महिला उद्यम निधि योजना
- 9.8 8. ओरिएंटल बैंक की महिला विकास स्कीम
- 9.9 9. देना बैंक की शक्ति स्कीम
- 9.10 10. महिला ग्रुप लोन
- 10 हमारी राय:
महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन क्या है?
नया बिजनेस शुरू करने के लिए महिलाओं के सामने सबसे बड़ी चुनौती उनके पास पैसे की कमी होती है। इसी कमी को पूरा करने के लिए भारत सरकार और अन्य प्राइवेट बैंक को ने महिलाओं को उचित ब्याज पर लोन देने की स्कीम और योजनाएं बनाई है।
पिछले कई सालों में महिलाओं की बिजनेस में बढ़ती भागीदारी को देखकर भारत सरकार की तरफ से और अन्य कई प्राइवेट बैंकों की तरफ से महिलाओं को नए और पुराने बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए लोन की बहुत सारी स्कीम्स और योजनाएं आती रहती है। इसी लोन को महिलाओं का बिजनेस लोन कहा जाता है।
क्या महिलाएं बिज़नेस लोन ले सकती हैं?
जी हां, हर महिला अपने पुराने बिजनेस को बड़ा करने के लिए या फिर कोई नया बिजनेस खोलने के लिए किसी भी बैंक से लोन ले सकती हैं। यह लोन सभी बैंकों की तरफ से अलग-अलग सकीम और योजनाओं के तहत महिलाओं को मुहैया कराया जाता है। आगे इस पोस्ट में हम उन सब बातों के बारे में चर्चा करेंगे जो महिलाओं को एक बिजनेस लोन दिलाने में मददगार साबित होंगी।
महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन की न्यूनतम एलिजिबिलिटी क्या है?
अगर महिलाएं नए या पुराने बिजनेस के लिए बिजनेस लोन प्राप्त करना चाहती हैं, तो उनको कुछ बातों का विशेष तौर पर ध्यान रखना पड़ता है। यह लोन महिलाओं को उनकी योग्यता और एलिजिबिलिटी के आधार पर दिया जाता है, यह योग्यता और एलिजिबिलिटी हर बैंक के लिए अलग अलग हो सकती है पर कुछ बातें ऐसी हैं जो लगभग सभी बैंकों के लिए पूरी करना आवश्यक है।
- लोन लेने वाली महिला की उम्र 18 से 65 साल के बीच होना जरूरी है।
- लोन लेने वाली महिला का पिछला रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए।
- पुराने बिजनेस के लिए लोन लेने के लिए बिजनेस की प्रोग्रेस रिपोर्ट दिखानी होगी।
- लोन लेने वाली महिला किसी बैंक से डिफॉल्ट नहीं होनी चाहिए।
- इन स्कीम और योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आपको भारत का नागरिक होना जरूरी है।
- आपका सिविल स्कोर 685 या उससे ज्यादा होना लोन के लिए अच्छा साबित हो सकता है, पर कुछ बैंक सिबिल स्कोर के आधार पर लोन नहीं देते।
महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ कौन-कौन से हैं?
महिला बिजनेस लोन के लिए वैसे तो कुछ अलग से डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होती। फिर भी हर बैंक के लिए कुछ जरूरी कागजात की पूर्ति करना आवश्यक होता है, जो कि नीचे दिए गए हैं।
- लोन के लिए एक फोटो पहचान पत्र होना जरूरी है, इसके लिए आप आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट, और वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- लोन लेने के लिए आपके पास चार पासपोर्ट साइज फोटो होना जरूरी है।
- आपके बैंक खाते की पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट लगाना जरूरी है, यह स्टेटमेंट लगभग हर लोन के लिए जरूरी होती है।
- आप इस तरह का बिजनेस खोलना चाहते हैं उसका प्रूफ आपको तैयार करवाना होगा।
- कई स्कीम्सऔर योजनाओं के लिए आपको पिछले 1 या 2 साल की इनकम टैक्स रिटर्न दिखानी होती है।
किसी अन्य डॉक्यूमेंट का आपको स्कीमों और योजना के आधार पर लोन अप्लाई करते समय उस बैंक की तरफ से पता लग जाएगा। क्योंकि यह सभी बैंक और स्कीमों के लिए अलग अलग होता है।
महिलाओं के बिज़नेस लोन के लिए ब्याज दर क्या है?
महिला बिजनेस लोन के लिए सभी बैंकों और योजनाओं की ब्याज दरें अलग-अलग होती हैं। कुछ स्कीमों में आपको ब्याज मुक्त लोन भी मिल सकता है, और कुछ बैंकों की स्कीम मैं ब्याज दरें 1% से लेकर 20% तक हो सकती है।
आगे हम पोस्ट में सभी योजनाओं की ब्याज दर क्या होगी अलग अलग से चर्चा करेंगे, क्योंकि हर योजना के लिए ब्याज दरें अलग-अलग निर्धारित की गई है। ब्याज दरों को जानने के बाद आपको यह है अंदाजा लगाने में आसानी होगी कि आपके लिए कौन सी योजना या स्कीम लोन लेने के लिए अच्छी होगी।
महिलाएं बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
महिलाओं के बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करने के अलग अलग तरीके हैं, कुछ योजनाओं के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ स्कीम और योजनाओं के तहत अगर आप लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको यह पता करना होगा कि वह स्कीम किस बैंक के द्वारा निर्धारित की गई है और आपको उस बैंक में जाकर अप्लाई करना होगा।
- कुछ स्कीमों के तहत आप उनकी वेबसाइट पर जाकर लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
- कुछ योजना में आप उनके टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- कुछ स्कीम्स में आपको बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर ऑफलाइन अप्लाई करना होता है।
महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन हेतु आवेदन करते समय, कौन-कौन सी फ़ीस शामिल होती है?
महिला बिजनेस की लोन के लिए आपको सभी स्कीमों में अलग-अलग फीस और चार्ज देखने को मिलते हैं। हम आपको कुछ मुख्य चार्ज और लोन पर लगने वाली फीस के बारे में बता रहे हैं।
- लोन लेते समय आपको सबसे पहले डॉक्यूमेंट चार्ज के लिए कुछ फीस अदा करनी होती है, जो सभी स्कीम्स में अलग-अलग होती है।
- कुछ स्कीम्स में डॉक्यूमेंट चार्ज के लिए फीस नहीं ली जाती।
- कुछ स्कीम्स में लोन की अवधि से पहले इसकी अदायगी के लिए प्रबंध शुल्क चार्ज किया जाता है।
महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प
- ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए बिज़नेस लोन
- फ़ूड केटरिंग रेस्टोरेंट के लिए बिज़नेस लोन
- चिल्ड्रन डे केयर सेंटर खोलने के लिए बिजनेस लोन
- सिलाई सेंटर खोलने के लिए बिजनेस लोन
- ऑनलाइन बिज़नेस सुरु करने के लिए बिज़नेस लोन
भारत में महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन के सबसे अच्छे विकल्प कौनसे हैं?
वैसे तो महिलाओं को बिजनेस लोन के लिए भारत में बहुत सारी योजनाएं और स्कीम आती रहती हैं, पर हम आपको 10 महिलाओं के बिजनेस लोन के लिए सबसे अच्छे विकल्प बताने जा रहे हैं। आगे की इस पोस्ट में हम इन सब 10 योजनाओं को विस्तार से जानेंगे कि इन सभी योजनाओं के तहत आप कैसे लोन प्राप्त कर सकते हैं। इन योजनाओं से लोन प्राप्त करने के लिए क्या-क्या कंडीशन, योग्यताएं, ब्याज दरें और कितना लोन आपको इन योजनाओं के तहत मिल सकता है?
1. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से सेंट कल्याणी लोन स्कीम
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की इस सेंट कल्याणी लोन स्कीम के तहत आप 10000000 रुपए तक लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया उन महिलाओं को लोन मैया करवाता है जो अपना नया बिजनेस खोलना चाहती हैं, या फिर जो अपने पुराने बिजनेस को बड़े लेवल पर पहुंचाना चाहती हैं।
सेंट्रल बैंक की है स्कीम महिलाओं को बिजनेस लोन प्रदान करने में बहुत कारगर साबित हुई है, क्योंकि इस स्कीम के तहत है भारत के उन सभी महिलाओं को लोन दिया जाता है, जो अपना बिजनेस शुरू करके यह अपने पुराने बिजनेस को बड़ा करके खुद को दुनिया के सामने एक मिसाल बनाना चाहती हैं।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की सेंट कल्याणी स्कीम की लाभ और विशेषताएं
लोन के लिए आयु | 18 से 65 साल |
ब्याज दरें | 7.70% – 7.95% प्रति वर्ष |
लोन की राशि | एक करोड़ तक |
फीस एंड चार्जेस | प्रोसेसिंग फीस 0 |
सिक्योरिटी या गारंटी | गारंटी की कोई आवश्यकता नहीं, CGTMSE के गारंटी कवर के तहत कवर किया गया है। |
लाभ और विशेषताएं | ग्रामीण, शहरी और सरकारी संस्था में काम करने वाली महिलाएं बिज़नेस लोन का लाभ उठा सकती हैं। |
भुगतान अवधि | अधिकतम 7 साल |
2. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत महिला मुद्रा लोन
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2015 में शुरू की गई, लोन के मामले में मुद्रा लोन योजना भारत सरकार की 1 सर्वश्रेष्ठ योजना है। इस योजना का लाभ उठाकर भी महिलाएं अपने बिजनेस के लिए एक अच्छा लोन प्राप्त कर सकती हैं। यह योजना भारत के सभी नागरिकों के लिए बनाई गई है, परंतु महिलाओं को इस योजना के तहत विशेष लाभ दिए जाते हैं।
इस योजना को तीन भागों में बांटा गया है शिशु, किशोर और तरुण इन तीनों भागों में लोन की राशि क्रमशः 50,000, 500000 और 1000000 रुपए होती है।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत महिला मुद्रा लोन की लाभ और विशेषताएं
लोन के लिए आयु | 18 से 65 साल |
ब्याज दरें | बिजनेस के अनुसार ब्याज दरों पर विशेष छूट |
लोन की राशि | शिशु, किशोर और तरुण क्रमशः 50,000, 500000 और 1000000 रुपए |
फीस एंड चार्जेस | टोटल लोन राशि का आधा परसेंट (0.50%) तक |
सिक्योरिटी या गारंटी | गारंटी या सिक्योरिटी की जरूरत नहीं है। |
लाभ और विशेषताएं | ब्याज में विशेष छूट है, और ग्रामीण और शहरी महिलाओं दोनों के लिए उपलब्ध। |
भुगतान अवधि | अधिकतम 5 साल |
3. भारतीय महिला बैंक की तरफ से श्रृंगार और अन्नपूर्णा लोन योजनाएं
भारतीय महिला बैंक की है पहले अलग बैंक हुआ करता था, हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक में महिला बैंक का विलय हो गया। यह बैंक महिलाओं को व्यापार में बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की स्कीम और योजनाएं लाता रहता है।
इन योजनाओं के अंतर्गत श्रृंगार और अन्नपूर्णा योजना आती है। श्रृंगार लोन उन महिलाओं को दिया जाता है जो अपना नया ब्यूटी पार्लर खोलना चाहती हैं और अन्नपूर्णा योजना के तहत महिलाओं को अपना नया रेस्टोरेंट खोलने के लिए लोन दिया जाता है।
भारतीय महिला बैंक की श्रृंगार और अन्नपूर्णा लोन योजना की लाभ और विशेषताएं
लोन के लिए आयु | 20 से 60 साल |
ब्याज दरें | 7.70% – 7.95% प्रति वर्ष |
लोन की राशि | 50000 से ₹500000 तक |
फीस एंड चार्जेस | 0 से टोटल लोन राशि का आधा परसेंट (0.50%) तक |
सिक्योरिटी या गारंटी | CGTMSE योजना के तहत कवर किया जाने वाला कोलैटरल- फ्री लोन |
लाभ और विशेषताएं | अन्नपूर्णा लोन के लिए महिला की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। |
भुगतान अवधि | श्रृंगार कैटेगरी के लिए 7 साल, अन्नपूर्णा के लिए 3 साल |
4. केनरा बैंक की तरफ से सिंड महिला शक्ति योजना
सेंड महिला शक्ति योजना पहले सिंडीकेट बैंक के अंतर्गत आती थी, हाल ही में सिंडिकेट बैंक का केनरा बैंक में विलय होने के कारण यह योजना अब केनरा बैंक के अंतर्गत आती है। इस योजना के तहत उन महिलाओं को लोन दिया जाता है जिनकी किसी व्यापार में 50% या उससे ज्यादा भागीदारी होती है। यह लोन सुचारू रूप से चल रहे व्यापार की वर्किंग कैपिटल संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए दिया जाता है।
केनरा बैंक की सिंड महिला शक्ति योजना की लाभ और विशेषताएं
Note: केनरा बैंक की इस योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको अपने नजदीकी केनरा बैंक के किसी शाखा में जाकर पूछताछ करनी होगी। क्योंकि हमारे बहुत सारे रिसर्च के बाद यह पता लगा है कि केनरा बैंक की स्कीम फिलहाल के लिए रोक दी गई है। और जब हमने केनरा बैंक की वेबसाइट पर जाकर स्कीम के बारे में पता करना चाहा, तो वहां भी हमें इस स्कीम से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई।
5. बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से शक्ति योजना
बैंक ऑफ बड़ौदा की यह शक्ति योजना खेती और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए महिला उद्यमियों को लोन प्रदान करती है, बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस योजना की शुरुआत महिला और बाल विकास मंत्रालय के साथ मिलकर की है।
लोन की ब्याज दर, राशि और भुगतान अवधि की अधिकतम सीमा उस सेक्टर के आधार पर अलग-अलग होती है जिसमें आपका बिज़नेस है। लोन पर कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाती है और 5 लाख रुपये तक के लोन पर ब्याज दर में 0.50% की छूट दी जाती है।
बैंक ऑफ बड़ौदा की शक्ति योजना की लाभ और विशेषताएं
लोन के लिए आयु | 20 से 60 साल |
ब्याज दरें | ब्याज दर में 0.50% की छूट |
लोन की राशि | अधिकतम 25 लाख रुपये तक |
फीस एंड चार्जेस | कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं |
सिक्योरिटी या गारंटी | CGTMSE योजना के तहत कवर किया जाने वाला कोलैटरल- फ्री लोन |
लाभ और विशेषताएं | भारत में लगभग 2 करोड महिलाओं को यह लोन दिए जाने की संभावना है। |
भुगतान अवधि | अधिकतम 7 साल |
6. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से स्त्री शक्ति पैकेज स्कीम
यह योजना स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने महिलाओं को अपने व्यापार को बढ़ाने और नया व्यापार खोलने के लिए लागू की हैc पर इस योजना के तहत महिलाओं को लोन प्राप्त करने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, यह सरकारी बैंक होने के कारण यह सब समस्याएं आ रही हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्त्री शक्ति पैकेज स्कीम की लाभ और विशेषताएं
अगर कोई महिला स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस स्कीम के तहत लोन प्राप्त करने में सफल हो पाती है, तो उस महिला को अपने बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए बहुत लाभ प्रदान होते हैं। जैसे कि ब्याज दरों में विशेष रूप से छूट और सब्सिडी का प्रावधान किया गया है और कई बार बिजनेस में घाटा होने पर इस स्कीम के तहत लोन माफी की योजना भी बना दी जाती है।
7. पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से महिला उद्यम निधि योजना
स्माल बिजनेस शुरू करने के लिए महिलाओं को पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से महिला उद्यम निधि योजना के तहत लोन प्रदान किया जाता है। यह लोन उन सभी महिलाओं को दिया जाता है, जो छोटे स्केल पर अपने बिजनेस को शुरू करना चाहती हैं। इस योजना के ज़रिए छोटे और लघु उद्योगों के विस्तार, अपग्रेडेशन भी किया जा सकता है।
पंजाब नेशनल बैंक की महिला उद्यम निधि योजना की लाभ और विशेषताएं
लोन के लिए आयु | 18 से 65 साल |
ब्याज दरें | 20 परसेंट से 23 परसेंट तक |
लोन की राशि | 200000 से ₹1000000 तक |
फीस एंड चार्जेस | ₹200000 तक फ्री, उससे ज्यादा पर 2% तक |
सिक्योरिटी या गारंटी | इस लोन लोन के लिए आपको 5 से लेकर 10 महिलाओं की जरूरत पड़ सकती है। |
लाभ और विशेषताएं | यह सरकारी बैंक होने के कारण इसमें आपको कुछ सब्सिडी मिल सकती है। |
भुगतान अवधि | अधिकतम 5 साल |
8. ओरिएंटल बैंक की महिला विकास स्कीम
ओरिएंटल बैंक की इस योजना के तहत महिला व्यापारियों को 1000000 से लेकर 2500000 रुपए तक का लोन दिया जाता था। इस लोन को चुकाने की अधिकतम अवधि 7 साल और इस लोन को लेने के लिए आपको किसी भी तरह की गारंटी की आवश्यकता नहीं होती थी। क्योंकि अभी ओरिएंटल बैंक का पंजाब नेशनल बैंक में विलय हो चुका है, तो अभी के समय में इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको अपने नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक की किसी शाखा में जाकर पूछताछ करनी होगी।
9. देना बैंक की शक्ति स्कीम
देना शक्ति योजना के बारे में जानकारी के लिए आपको बैंक ऑफ़ बड़ोदरा बैंक की अपने नजदीकी शाखा में जानकर पूछताछ करनी होगी। क्योंकि देना बैंक का 2019 में बड़ोदरा बैंक में विलय हो चुका है, काफी रिसर्च करने के बाद बड़ोदरा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर हमें इस योजना के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई। परंतु यह पूर्ण रूप से नहीं कहा जा सकता कि यह योजना आज के समय में बंद हो चुकी है।
10. महिला ग्रुप लोन
अगर आप एक महिला हैं, और आप कुछ महिलाओं के साथ मिलकर कोई बिजनेस शुरू करना चाहती हैं, या फिर अपने पुराने बिजनेस को बड़ा करना चाहती हैं तो आप एक महिला ग्रुप लोन लेने के बारे में सोच सकती हैं। महिला ग्रुप लोन के मामले में एक्सिस बैंक सबसे अच्छा बैंक है इसके अलावा भी आपको अन्य बैंकों से ग्रुप लोन मिल सकता है। बंधन बैंक भी एक्सिस बैंक की तरह ही महिलाओं को बिजनेस में बढ़ावा देने के लिए ग्रुप लोन प्रदान करता है।
एक्सिस बैंक महिला ग्रुप लोन की लाभ और विशेषताएं
लोन के लिए आयु | 18 से 60 साल |
ब्याज दरें | लगभग 15% से 20% तक |
लोन की राशि | ₹10000 से ₹100000 तक |
फीस एंड चार्जेस | लोन राशि के आधार पर अलग अलग हो सकती है |
सिक्योरिटी या गारंटी | कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जमा कराने होते हैं |
लाभ और विशेषताएं | 24 घंटे में आपको लोन मिल जाता है |
भुगतान अवधि | 1 साल से 5 साल तक |
इनके अतिरिक्त महिलाओं को नया बिजनेस शुरू करने या पुराने बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए टाटा कैपिटल और बजाज फाइनेंस भी अच्छा विकल्प हो सकते हैं। टाटा कैपिटल और बजाज फाइनेंस से आपको आसानी से लोन मिल जाएगा, पर आपको हो सकता है वहां पर ब्याज की दर एक थोड़ी ज्यादा देखने को मिले।
हमारी राय:
इस पोस्ट में हमने बिजनेस लोन से संबंधित काफी खुद जानकारी आपके साथ शेयर की, उम्मीद करते हैं कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। इन सभी योजनाओं और स्कीमों को जानने के बाद आपको अपने बिजनेस के लिए लोन लेने में बड़ी आसानी होगी।
अगर आपका बिजनेस थोड़ा सा बड़ा है, या फिर आपको अपने बिजनेस में अच्छी ग्रोथ दिखाई देती है तो आप किसी कंपनी को लोन की बजाए अपने बिजनेस में हिस्सेदारी देकर अपने बिजनेस के लिए पैसा जुटा सकते हैं।
हम आपको एक ही राय देना चाहते हैं, कि अगर आपको लोन की ज्यादा जरूरत नहीं है तो आप लोन लेने के बारे में बिल्कुल भी ना सोचे। आप स्टार्टिंग में ऐसा बिजनेस शुरू करें जिसमें कम से कम लागत आए या फिर आज के समय में बहुत सारे बिजनेस बिना पैसे के भी शुरू किए जा सकते हैं। जिनके बारे में हम अगली पोस्ट में चर्चा करेंगे। धन्यवाद।