Olymp trade kya hai: आज के समय में ट्रेडिंग बहुत बहुत ज्यादा मात्रा में की जाती है और लोग ट्रेडिंग से अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे हैं। ट्रेडिंग करके वही लोग पैसा कमा पाते है जिनको ट्रेडिंग का थोड़ा बहुत ज्ञान होता है, फिर चाहे वो शेयर मार्किट ट्रेडिंग हो, क्रिप्टोकोर्रेंसी ट्रेडिंग या फिर Olymp ट्रेडिंग। कुछ लोग बिना जानकारी के ट्रेडिंग में घुस जाते है और अपने पैसे खो देते है, और ट्रेडिंग को जुआ बताते है।
तो दोस्तों हम आपको बता देते है ट्रेडिंग से पैसा कमाया जा सकता है, पर उसके लिए पहले आपको ट्रेडिंग के बारे में जानना बहुत जरूरी है, आखिर ट्रेडिंग क्या होती है? Olymp Trade भी ट्रेडिंग का ही एक हिस्सा है। जिसमे घुसने से पहले हमे इसके बारे में जानने की बहुत जरूरत है।
आगे इस पोस्ट में हम ओलिम्प ट्रेड के बारे में विस्तार से जानेंगे की आखिर ये olymp trade kya hai? क्युकी आजकल आपको सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर Olymp Trade की ads भर भर के देखने को मिल रहा होगा, तो आपके दिमाग में बहुत सारे सवाल आते होंगे कि Olymp Trade क्या है?
ये रियल है या फेक है, क्या Olymp Trade इंडिया में लीगल भी है या नहीं? और इससे घर बैठे पैसे कमाने के बारे में सोचते होंगे। इस लेख में आपको Olymp trade in Hindi में इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे।
Contents
- 1 ओलिम्प ट्रेड क्या है? Olymp Trade Review In Hindi?
- 2 Olymp trade is Real or Fake in Hindi? ओलिम्प ट्रेड रियल है या फेक?
- 3 Is olymp trade legal in india in Hindi? ओलिम्प ट्रेड इंडिया में लीगल है या नहीं?
- 4 Olymp Trade app को कैसे और कहा से डाउनलोड करे?
- 5 अब जानते है Olymp Trade app में अपना खाता कैसे खोले?
- 6 ओलिम्प ट्रेड में क्या क्या फीचर्स है? What is olymp trade features in hindi?
- 7 Olymp Trade से पैसे कैसे कमाएं? How to earn money with Olymp Trade in hindi?
- 8 Olymp Trade App के क्या फायदे है। Benefits of Olymp Trade in hindi?
- 9 ओलिम्प ट्रेड के क्या नुक्सान है? Loss of olymp trade app in hindi?
- 10 Olymp Trade refer and earn kya hai in hindi?
- 11 Olymp Trade customer care number kya hai?
ओलिम्प ट्रेड क्या है? Olymp Trade Review In Hindi?
Olymp trade एक ऑनलाइन ट्रेडिंग एप्लीकेशन है, जिसका इस्तेमाल करके आप कमोडिटी, गोल्ड, सिल्वर, नेचुरल गैस, कॉपर आदि में पैसे लगा सकते हैं और यह एक इंटरनेशनल ट्रेडिंग कंपनी है। इसके अलावा आप स्टॉक मार्किट जैसे की Google Stock, Tesla Stock, facebook Stock जैसे बहुत सारे स्टॉक्स में भी पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त Olymp Trade से आप डॉलर, यूरो, पौंड में भी ट्रेडिंग कर सकते है। इसके अलावा आप Olymp Index में भी पैसे इन्वेस्ट करके आप पैसे कमा सकते है।
Olymp Trade कैसे काम करता है? ओलिम्प ट्रेड कैसे खेला जाता है?
इसमें ट्रेडिंग करने के लिए आपको बहुत कम पैसे से ट्रेडिंग करने का ऑप्शन मिल जाता है। किसी भी स्टॉक, कमोडिटी, करेंसी या फोरेक्स में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए आपको इसमें दो ऑप्शन दिए जाते है। इन ऑप्शन्स में आपको चुनाव करना होता है, की ग्राफ ऊपर जायेगा या निचे जायेगा। ये चुनाव करने के लिए आपको एक समय दिया जाता है जैसे की एक मिनट, दो मिनट, या जितना आप सेलेक्ट करते हो।
अगर आपका किया हुआ चुनाव सही होता है तो आपका पैसा लगभग दोगुना हो जाता है। और अगर आपका चुनाव गलत होता है, तो आपके द्वारा इन्वेस्ट किये हुए सभी पैसे ओलिम्प के पास चले जाते है। कुछ इस तरह से ओलिम्प ट्रेड काम करता है, आगे इस पोस्ट में Olymp Trade के बारे में कुछ और पैसे कमाने के बारे में आपको पता लगेगा।
Olymp trade is Real or Fake in Hindi? ओलिम्प ट्रेड रियल है या फेक?
Olymp trade बिलकुल एक रियल ट्रेडिंग एप्लीकेशन है। क्युकी इस app से बहुत सारे लोग ट्रेडिंग करके अच्छे पैसे कमा रहे है, और उनके द्वारा कमाए हुए पैसे आसानी से उनके बैंक अकाउंट में आ जाते है। यह एप्लीकेशन शेयर मार्किट से थोड़ी अलग जरूर है परन्तु इस app पर लगभग शेयर मार्किट के जैसे ही काम होता है। तो आप इस बात से बिलकुल भी न डरे की ये रियल है या फेक, ये बिलकुल रियल app है और आप इस app पर ट्रेडिंग करके अच्छे पैसे कमा सकते हो।
Is olymp trade legal in india in Hindi? ओलिम्प ट्रेड इंडिया में लीगल है या नहीं?
अब आपको ये तो पता लग गया की ओलिम्प ट्रेड एक रियल अप्प है, अब आपके दिमाग में ये सवाल जरूर आएगा की ये अप्प भारत में लीगल भी है या नहीं। तो इस बात का भी हम आपको सटीक जवाब देंगे, देखिये जैसा कि हमनें आपको ऊपर में बताया कि इस कंपनी में शेयर मार्किट के जैसा ही काम होता है। पर ओलिम्प SEBI के अंतर्गत नहीं आती है और ना ही ये SEBI में रजिस्टर्ड है।
तो इस बात से ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये व्यापार कानूनी है या नहीं? क्युकी ये कंपनी बहुत समय से इंडिया में काम कर रही है और इस ट्रेडिंग प्लेटफार्म (ओलिम्प Trade) को भारत में अभी तक बैन भी नहीं किया गया है और न ही इसको बन करने की अभी तक कोई खबर सामने आई है। क्युकी ऐसी भारत में बहुत सारी कम्पनिया है जो ट्रेडिंग की सुविधा देती है और भारत सरकार को उनसे होनी वाली कमाई पर अच्छा टैक्स मिलता है।
Olymp Trade app को कैसे और कहा से डाउनलोड करे?
Olymp Trade को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप प्ले स्टोर ओपन करे, फिर सर्च करे Olymp Trade जैसे की आप निचे फोटो में देख रहे होंगे और इनस्टॉल कर ले। एक से दो मिनट में ये आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जायेगा उसके बाद आप आगे की प्रॉसेस पूरी पर पाएंगे।
अब जानते है Olymp Trade app में अपना खाता कैसे खोले?
ओलिम्प ट्रेड में अपना अकाउंट बनाने के लिए आपके पास Olymp Trade app होना जरूरी है, और ओलिम्प ट्रेड अप्प कैसे डाउनलोड करे? ये हमने ऊपर आपको बता दिया। एक बार ओलिम्प ट्रेड अप्प इनस्टॉल करने के बाद, जैसे ही आप इसको ओपन करेंगे, तो आपको सबसे नीचे ऑप्शन्स मिलेंगे Log in /Sign up via email उसको क्लिक करेंगे या इसके अलावा आप फेसबुक या गूगल ID के साथ भी रजिस्टर कर सकते है।
क्लिक करने के बाद आपसे ईमेल ID, और अपना कोई एक पासवर्ड डालना होगा और रजिस्टर कर दे। रजिस्टर करने के बाद इस app में आपको अपना नाम मोबाइल नंबर और ईमेल ईद डालनी होगी और मोबाइल नंबर और ईमेल दोनों पर अलग अलग पासवर्ड आएंगे जिससे आपका अकाउंट वेरीफाई हो जायेगा और आप ट्रेडिंग करना सुरु कर सकेंगे। ओलिम्प ट्रेड में आपको प्रैक्टिस के लिए 10000 demo पॉइंट दिए जायेंगे जिनका उसे करने आप ट्रेडिंग कैसे करते है ये जान सकते है।
ओलिम्प ट्रेड में क्या क्या फीचर्स है? What is olymp trade features in hindi?
जब आप इस एप्लीकेशन को यूज़ करना सुरु करेंगे, तो आपको इसके अलग-अलग फीचर्स के बारे में जानकारी मिलती चली जाएगी। पर कुछ फीचर्स हम आपको बताते है जो इस एप्लीकेशन में आपको दिखाई देंगे।
- इस अप्प पर आप फेसबुक या गूगल ID से डेमो अकाउंट बनाकर इसको सिख सकते हो।
- Olymp Trade App को उसे करना बहुत आसान है।
- ये एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर में ही मिल जाती जाती है।
- इस app को आप हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ में प्रयोग कर सकते है।
- इसमें आपको 10000 Demo कॅश मिलता है जिसकी मदद से आप Trading करना सीख सकते है।
- आपकी ट्रेडिंग से कमाया हुआ पैसा आसानी से आपके बैंक खाते में आ जाता है।
Olymp Trade से पैसे कैसे कमाएं? How to earn money with Olymp Trade in hindi?
अगर आपने ओलिम्प ट्रेड इनस्टॉल कर लिया है, तो आप बिना सोचे समझे इसमें पैसे बिलकुल भी ना लगाए। सबसे पहले आप इसमें डेमो में मिले हुए पॉइंट्स से इसका अच्छे से यूज़ करना सीखे। जब आपको लगे आपके किये गए चुनाव बिलकुल सही होते है तब ही आप इसमें ट्रेडिंग स्टार्ट करे। कैसे आप इसमें ट्रेडिंग करने पैसे कमा सकते है, हम आपको बताने की कोसिस करते है।
- सबसे पहले ओलिम्प ट्रेड को ओपन करे।
- उसके बाद आप जिसमे ट्रेडिंग करना चाहते है उसको सेलेक्ट करे।
- अब आपको एक टाइम सेलेक्ट करना होगा जितने समय में आप अपनी ट्रेड को खतम करना चाहते है। आप इसमें 5sec से 24 घंटे का टाइम सेट कर सकते है।
- उसके बाद आप अमाउंट सेलेक्ट करे की आप कितने पैसे उस ट्रेड पर लगाना चाहते है।
- अब आपको नीचे दो ऑप्शन्स मिलने ग्रीन और रेड, यानि ऊपर और नीचे बताने वाले बटन्स।
- आपको अपना सही अनुमान लगा कर कोई एक बटन दबाना होगा, अगर आपको लगता है ग्राफ ऊपर जायेगा तो ग्रीन और नीचे जायेगा तो रेड।
- अब जितना टाइम आपने सेट किया था उतना इंतज़ार करे।
- अगर आपका लगाया हुआ अनुमान सही निकलता है, तो आपका लगाया हुआ पैसा लगभग दोगुना हो जायेगा।
- और अगर आप गलत अनुमान लगाते है, तो आपका लगाया हुआ पैसा शून्य हो जायेगा।
Olymp Trade minimum deposit in india?
ओलिम्प ट्रेड एप्लीकेशन में आप कम से कम 30 डॉलर add कर सकते है। अगर इंडियन रुपया में बात करे (olymp trade minimum deposit in india) तो आप इसमें लगभग 2500rs कम से कम एक बार में जमा कर सकते है।
Olymp Trade App के क्या फायदे है। Benefits of Olymp Trade in hindi?
अगर आप ओलिम्प ट्रेड प्रयोग करना चाहते है, और आप जानना चाहते है इसके क्या क्या फायदे है। इसके फायदे आपको बताते है।
- इस अप्प को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से इनस्टॉल कर सकते है।
- इसमें अकाउंट ओपन करना बहुत आसान है।
- इस एप्लीकेशन ओलिम्प ट्रेड को प्रयोग करना बहुत आसान है।
- ओलिम्प ट्रेड में आप 24 घंटे कभी भी ट्रेडिंग कर सकते हो।
- आपके ट्रेडिंग से कमाएं हुए पैसे आसानी से आपके बैंक में आ जाते है।
- सबसे बड़ी बात अगर आपका अनुमान सही निकलता है तोह आपके पैसे डबल हो जाते है।
- और इस एप्लीकेशन को आप दुनिया के किसी भी कोने में इस्तेमाल कर सकते हो।
ओलिम्प ट्रेड के क्या नुक्सान है? Loss of olymp trade app in hindi?
ओलिम्प ट्रेड में ट्रेडिंग करते समय आपका काफी लोस्स हो सकता है, अगर आपका लगाया गया अनुमान सही नहीं होता है तो और आपको लगाए हुए सारे पैसे खोने पड़ते है। इस तरह की एप्लीकेशन की ट्रेडिंग करने के लिए आपको बहुत सारे अनुभव की जरूरत होती है।
Olymp Trade refer and earn kya hai in hindi?
ओलिम्प ट्रेड में आपको एक रेफेर एंड earn सेक्शन भी देख़ने को मिलता है, जिससे आप दूसरे लोगो को रेफेर करने उनके अकाउंट ओपन करके इससे अच्छे पैसे कमा सकते है। इसका रेफेर एंड earn प्रोग्राम ज्वाइन करने के लिए आपको इसमें अपना फर्स्ट डिपोसिट 30 डॉलर और अपनी पहली ट्रेड पूरी करनी होती है, इसका बाद ही आप इस प्रोग्राम का लाभ उठा सकते हो।
Olymp Trade customer care number kya hai?
ओलिम्प ट्रेड के अंदर ही आपको Client Support और Help Support के ऑप्शन्स मिलते है, जिसके माध्यम से आप अपनी किसी भी समस्या का समाधान वह पूछ सकते है।
- Address: P. O Box 1574, James Street, Kingstown, St. Vincent & the Grenadines
- Email: support-en@olymptrade.com
- Contact No: +35620341634
- Official Website: www.olymptrade.com
Note: हमारा उदेश्य इस ओलिम्प ट्रेड एप्लीकेशन में आपको ट्रेडिंग की सलाह देना नहीं है, इस पोस्ट में सभी बाते आपकी जानकारी के लिए बताई गयी है। ऐसी किसी भी एप्लीकेशन में ट्रेडिंग करने से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले।
दोस्तों, इस पोस्ट में हमने सीखा Olymp Trade kya hai? हमने ओलिम्प ट्रेड क्या है इसके बारे में सभी जानकारी आपको दी है, उम्मीद करते है आपको समझ आया होगा और आप जान गए होंगे Olymp Trade से पैसा कैसे कमाए?
अगर आपको Olymp Trade के बारे में दी गयी जानकारी पसंद आई हो, तो अपने दोस्तों और परिवारवालों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वह भी पैसे कमाने वाले इस ओलिम्प ट्रेड एप्लीकेशन के बारे में अच्छे से जान सके। धन्यवाद।
ओलिम्प ट्रेड कहाँ की कंपनी है?
ओलिम्प ट्रेड Saint Vincent and the Grenadines देश की कंपनी है, जोकी Caribbean रीजन में पड़ता है। यह एक इंटरनेशनल ट्रेडिंग कंपनी है, जिसका मेन ऑफिस Saint Vincent and the Grenadines देश में स्थित है।
ओलिम्प ट्रेड कंपनी की शुरुआत कब हुई?
Olymp Trade कंपनी की शुरुआत है 2014 में हुई थी।
ओलिम्प ट्रेड का मालिक कौन है?
ओलिम्प ट्रेड को वर्तमान में Saledo Global LLC कंपनी द्वारा चलाया जा रहा है।
क्या ओलिम्प ट्रेड से पैसा कमाया जा सकता है ?
बिलकुल पैसा कमाया जा सकता है, परन्तु इसके लिए पहले आपको ट्रेडिंग के बारे में अच्छे से सीखना होगा।