हेलो दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट्स के एनालिसिस के अनुसार Sawaca Business Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या हो सकते हैं। क्या ये आने वाला मल्टीबैग्गेर स्टॉक साबित हो सकता है तो आइये जानते है Sawaca Business Machines Ltd Share Price के बारे में सभी जानकारी।
Contents
- 1 Sawaca Business Machines Ltd Company Profile
- 1.1 Sawaca Business Machines Ltd Products
- 1.2 Sawaca Business Machines Ltd Latest News
- 1.3 Sawaca Business Share Bonus History and Split Date
- 1.4 Sawaca Business Share Price Screener
- 1.5 Sawaca Business Share Price Target 2023
- 1.6 Sawaca Business Share Price Target 2024
- 1.7 Sawaca Business Share Price Target 2025
- 1.8 हमारी राय:
Sawaca Business Machines Ltd Company Profile
Sawaca Business Machines Ltd Official Website के अनुसार ये कंपनी सन 1994 में अहमदाबाद में शुरू की गयी थी। इस हिसाब से देखा जाये तो ये कंपनी काफी पुरानी कंपनी है, और काफी सालो से इंडिया में अपनी सेवाएं देती आ रही है। ये कंपनी बड़ी बड़ी कम्पनीज के लिए मशीनरी का एक्सपोर्ट इम्पोर्ट करने के साथ साथ लोकल मेटल स्क्रैप और कॉटन के बिज़नेस में कारोबार करती है।
Sawaca Business Machines Ltd Products
अगर हम इस कंपनी के प्रोडक्ट की बात करें, तो यह कंपनी ज्यादातर बड़ी-बड़ी कंपनियों के लिए मशीन और स्पेयर पार्ट एक्सपोर्ट इंपोर्ट करने के साथ-साथ मेटल स्क्रैप और कॉटन के क्षेत्र में कार्य करती है। इनसे अलग है अगर इस कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में बात की जाए तो यह कंपनी मिनरल वाटर प्लांट्स और एक बड़ी बिस्कुट बनाने वाली कंपनी के लिए पैकिंग के संसाधन और मशीनरी के लिए एक्सपोर्ट इंपोर्ट करती है।
Sawaca Business Machines Ltd Latest News
अगर इस कंपनी की लेटेस्ट न्यूज़ के बारे में बात करे, तो इस कंपनी ने हाल ही में ईस्ट अफ्रीकन कंपनियों के लिए मशीनरी और रा मेटेरियल का एक्सपोर्ट इंपोर्ट करना शुरू किया है। यह कंपनी बड़े जोरदार तरीके से अपने व्यापार को बढ़ाते हुए दिखाई दे रही है। यह कंपनी अपने कॉटन के बिजनेस को भी लगातार बढ़ावा दे रही है, भारत के बड़े-बड़े टेक्सटाइल मिल्स के साथ-साथ भारत के लोकल ट्रेडर्स को भी कॉटन बेल सप्लाई करती है।
इस कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आखरी मीटिंग 13 अप्रैल 2022 को बोनस और स्प्लिट के लिए हुई। उस मीटिंग में कंपनी के डायरेक्टर्स ने कंपनी के शेयरधारकों को 1:10 बोनस के साथ शेयर को स्प्लिट करने का फैसला किया और 27 मई 2022 को शेयरधारकों के लिए यह बोनस घोषित किया गया। उसके बाद से अभी तक इस कंपनी के शेयर में कोई बोनस या स्प्लिट की खबर नहीं आई है।
स्क्रीनर के अनुसार इस कंपनी का शेयर फिलहाल ₹1 के आसपास ट्रेड कर रहा है, कंपनी की मार्केट कैप 11 करोड रुपए के आसपास है। इस कंपनी का 52 वीक हाई ₹4 के आसपास है वही बात करें कंपनी के 52 वीक लो के बारे में तो यह शेयर तकरीबन अपने 52 वीक लो के आसपास ही ट्रेड कर रहा है। स्क्रीनर के अनुसार इस स्टॉक की PE 23.9, ROCE 4.69 %, ROE 3.26 %, Face Value ₹ 1.00 है।
Sawaca Business Share Share Holding Pattern: इस कंपनी के प्रमोटर्स लगातार अपनी होल्डिंग्स को सेल करते जा रहे हैं, इस कंपनी में प्रमोटर्स कि लगभग 5 परसेंट हिस्सेदारी है वहीं दूसरी तरफ है 95% हिस्सेदारी आम जनता के हाथ में है। इस कंपनी में एफआईआई और डीआईआई की कोई साझेदारी दिखाई नहीं देती।
स्क्रीनर के डाटा के अनुसार इस कंपनी के प्रॉफिट में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है, और दूसरी इस कंपनी के लिए एक पॉजिटिव बात है की है कंपनी डेप्ट फ्री है। जिस को ध्यान में रखते हुए आप इस कंपनी में इन्वेस्ट करने के बारे में सोच सकते हैं।
अगर यह कंपनी 2023 में अपने बिजनेस को बढ़ावा देते हुए नजर आई, तो इस कंपनी का शेयर आपको काफी अच्छे रिटर्न बनाकर दे सकता है। बात करें Sawaca Business Share Price Target 2023 की तो यह कंपनी 2023 के लास्ट तक 2 रुपए को आसानी से क्रॉस कर सकती है।
इस कंपनी के शेयर की ROE, ROCE और सेल्स में लगातार ग्रोथ दिखाई दे रही है, इसी कारण इस शेयर का प्रॉफिट ग्राफ भी बढ़त दिखा रहा है। क्योंकि यह कंपनी मशीनरी और स्क्रैप मेटल के साथ-साथ हाल ही में केमिकल और कॉटन के क्षेत्र में भी अपने बिजनेस को बढ़ावा दे रही है।
आने वाले दिनों में अगर कंपनी अपने केमिकल और कॉटन के बिजनेस को बढ़ाने में सफल हो पाती है तो यह स्टॉक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर भी साबित हो सकता है। अगर बात करें Sawaca Business Share Price Target 2024 के बारे में 2024 के लास्ट तक स्टॉक ₹5 के आसपास दिखाई दे सकता है।
पिछले 3 साल से इस कंपनी के लिए कुछ पॉजिटिव बातें सामने आई हैं, जैसे कि पिछले 3 साल में इस कंपनी के रेवेन्यू में 27% की ग्रोथ देखने को मिली है। यह कंपनी पूरी तरह से डेप्ट फ्री है यानी कि इस कंपनी के ऊपर कोई भी लोन बाकी नहीं है। कंपनी का Cach Flow भी अच्छा है।
इनके अलावा कंपनी में कुछ निगेटिव बातें भी हैं, जैसे कि कंपनी का ROE और ROCE पिछले 3 सालों में बहुत कम दिखाई दे रहा है। और कंपनी का एबिटा मार्जिन -40 परसेंट से ज्यादा है जो कि कंपनी भविष्य के लिए अच्छा नहीं है। अगर कंपनी अपने पॉजिटिव पॉइंट्स को बढ़ावा देकर अपने नेगेटिव पॉइंट्स को खत्म करने पर ध्यान देगी, तो Sawaca Business Share Price Target 2025 में काफी अच्छा दिखाई दे सकता है, 2025 के लास्ट तक यह कंपनी ₹10 के आसपास दिखाई दे सकती है।
हमारी राय:
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, हम इस पोस्ट में इस कंपनी के शेयर को खरीदने के बारे में सलाह नहीं दे रहे हैं। आप लोग किसी भी कंपनी के स्टॉक में खरीदारी करने से पहले खुद से उस कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लें, जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार के नुकसान से बचा जा सके।