आप सभी को नवरात्रि की दिल से हार्दिक शुभकामनाएं:
माता रानी का आशीर्वाद शायरी: नवरात्रि हिंदू धर्म के सबसे मुख्य त्यौहारों में से एक है। इन 9 दिनों में माता रानी के नौ अलग-अलग रूपों की आराधना की जाती है। अभी के समय में माता रानी के नवरात्रे चल रहे हैं। हमारी माता रानी से प्रार्थना है कि वह आप सबके जीवन को खुशियां और खुशहाली से भर दे।
स्पेशल माता रानी नवरात्रि शायरी इन हिन्दी
माता रानी का आशीर्वाद शायरी
माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोड़ा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें,
आप सब को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
मां दुर्गा का सिर पर हाथ हो,
पुरे परिवार में खुशियों का वास हो,
घर में सुख शांति का निवास हो,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो,
बिन बुलाए भी जहां जाने को मन करे,
वो एक तेरी चौखट ही मां जहां हमें चैन आता है,
लोगों ने मुझे यहां कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत है मेरी मां,
एक तेरा दर ही है मेरी मां जहां सब मिला, पर ताना नहीं मिला,
माता रानी का हाथ पकड़ कर रखिए,
दुनिया में किसी के पांव पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी,
मां दुर्गा मेरे अंदर से अंधकार मिटा दो,
थक चुका हूं मतलबी दुनिया से,
अब मुझे अपने चरणों में जगह दो,
सच्चे दिल से से जिसने जयकारा माता रानी का बोल दिया,
समझो माता रानी ने कुबेर का खजाना उसके लिए खोल दिया,
देखो सिंह पर सवार होकर आई है मेरी मां,
खुशियों की छोली भरके लाई मेरी मां,
दुनिया में कोई नहीं दयालु बड़ा इतना,
सारे दुखों और कष्टों को हरने आई मेरी मां,
मां की ज्योति से प्रेम निकलता है
सबके दिलों को मरहम मिलता है
जाता है जो भी माता रानी के द्वारा
कुछ ना कुछ उसे जरूर मिलता है
लाल रंग से सजा मां का दरबार
उसको देख पुलकित हुआ सारा संसार
अपने पवन कदमों से मां आए आपके द्वार
आप सबके लिए मंगलमय हो यह नवरात्रि का त्योहार
दूर वालों की सुनती है माता रानी
पास वालों की भी सुनती है
मां तो आखिर मां है
माता रानी अपने भक्तों की
हर आवाज को सुनती है।
हर युग से मुनि ज्ञानी देते यही संदेश
जो भी दिल से करें माता रानी का सिमरन
कटें उसके सब क्लेश
नव दीप जलें, नये फुल खिलें,
रोज़ नई बहार मिलें
इस पावन नवरात्रि आपको
माता रानी का आशीर्वाद मिले
चांद की चांदनी, बसंत की बहार
फुलों की खुशबू और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्योहार
सदा सुखी और खुशहाली से रहे आपका परिवार
नवरात्रि के इस पावन पर्व पर
मां नैना देवी आपके नैनों की रक्षा करें
मां चिंतपूर्णी आपकी सभी चिंताएं दूर करें और
मां कामना देवी आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें
मां की ज्योति से जिंदगी को नूर मिलता है
माता रानी के दरबार में सकुन मिलता है
जाता है जो भी मेरी माता रानी के दरबार
उसे खुशियों से भरा संसार मिलता है
सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस माता रानी के चरणों में
आओ बनें माता रानी के चरणों की धुल
मिल कर चढ़ाएं शर्दा के फुल
पग पग में फुल खिलें
खुशी आपको इतनी मिलें
कभी ना हो आपका दुखों से सामना
इस नवरात्रि की आप सबको हार्दिक शुभकामना
प्यार का तराना उपहार हो
खुशियों का नजराना बेशुमार हो
ना रहे कोई ग़म का एहसास
ऐसा नवरात्रि का त्योहार इस बार हो
जगत की पालनहार है मां
इस जगत से मुक्ति का द्वार है मां
हमारी भक्ति का आधार है मां
सबकी रक्षा का आधार है मां
लक्ष्मी माता रानी का सिर पर हाथ हो,
मां सरस्वती का साथ हो,
आपके घर में गणेश जी का वाश हो,
माता रानी के आशिर्वाद से आपका जीवन खुशहाल हो
माता रानी के कदम आपके घर आऐं
आप खुशियों से नहाऐं
परेशानियां आपसे नजर चुराऐं
आप सभी को नवरात्रि की दिल से हार्दिक शुभकामनाएं
लाल चुनरी ओढ़ाकर करती है माता रानी श्रृंगार
खुशियों से झोली भरी रहें आपकी,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्योहार
सजा है दरबार, एक ज्योती जगमगाई है
सुना है नवरात्रि का त्योहार आया है,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्कुराई है
आपके विचार: आप कमेंट के द्वारा अपने Quotes, Shayari, Status भी हम तक भेज सकते हैं, हम “आपके Quotes को, आपके नाम के साथ” अगली पोस्ट में प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे। और आप हमें बता सकते हैं कि आप किसके मोटिवेशनल विचार, कोट्स, अनमोल वचन या कथन हिंदी में पढ़ना चाहते हैं।