STA vs THU आज के मैच की Dream11 टीम Prediction & Pitch Report in Hindi

अगर आप Dream11 में आज के मैच STA vs THU की टीम लगाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप टीम लगाने से पहले यही सोचते होंगे, कि STA vs THA आज के मैच की Dream11 टीम की Prediction क्या होगी, कैसी होगी आज के मैच की Pitch Report और आखिर हम आज के मैच की Dream11 टीम कैसे बनाये?

Dream11 में एक बेस्ट टीम लगाने के लिए वैसे तो काफी रिसर्च और मैच के बारे में काफी जानकारी इकठा करनी पड़ती है। इसके लिए आपको काफी कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है, जैसे कि आज के मैच की पिच रिपोर्ट क्या होगी, आज के मैच में कौन-कौन खिलाड़ी खेल सकते है और खेलने वाले खिलाड़ियों का पिछला परफॉर्मेंस कैसा रहा आदि। इन सब बात्तों को ध्यान में रखते हुए आप एक अच्छी और बेहतरीन Dream11 टीम बना सकते हैं, और अच्छे पॉइंट हासिल करके अच्छी पोजीशन हासिल कर सकते हैं।

आज की इस नयी पोस्ट में हमने इन सभी बातों की विस्तार से चर्चा की है, आज के मैच की पिच रिपोर्ट कैसी होगी, आज के मैच में कौन-कौन खिलाड़ी खेलेंगे, आज के मैच की और भी कई सारी डिटेल्स, जिस को ध्यान में रखते हुए आप जरूर एक अच्छी टीम बना सकेंगे।

KFC Big Bash League T20 STA VS THU Today Match 56 Details in Hindi

KFC बिग बैश T20 लीग का 56 वां मुकाबला मेलबोर्न स्टार्स और सिडनी थंडर्स टीमों के बीच मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड , मेलबोर्न में खेला जाएगा। ब्रिसबेन हीट टीम ने पिछले मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करते हुए मेलबर्न स्टार को केवल 4 रनो से हराया था जो की मेलबोर्न स्टार्स टीम के लिए एक चुनौती की बात थी।

और बात करे मेलबोर्न स्टार्स के आजतक के प्रदर्सन की तो इस सीरीज में ये टीम टोटल 13 मैचों में से केवल 3 मैच ही जीत पायी है। वहीं दूसरी तरफ सिडनी थंडर्स टीम ने अपने पिछले मुकाबलों में अच्छा प्रदर्सन करते हुए अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

Today Match STA VS THU Pitch Report in Hindi | आज के मैच की पिच रिपोर्ट

अगर बात करें हम मेलबोर्न स्टार्स और सिडनी थंडर्स टीमों के द्वारा मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी), मेलबोर्न में खेले जाने वाले ग्राउंड की रिपोर्ट और पिच रिपोर्ट के बारे में, तो मेलबोर्न के इस ग्राउंड की पिच रिपोर्ट पर बल्लेबाजी करने वाली टीम और बैटिंग करने वाली टीम दोनों के लिए सामान्य रहने वाली है। पिछले ज्यादातर मैच में टॉस जितने वाली टीम ने इस ग्राउड पर पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया है। इस ग्राउंड की पिच पर बॉलर्स को ज्यादा फायदा मिलता हुआ दिखाई नहीं देगा।

STA VS THU Match 56 Playing 11 Prediction | आज के मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन टीम

STA संभावित प्लेइंग इलेवन टीम | Melbourne Stars Playing 11 Prediction

आज के KFC बिग बास T-20 Leauge मैच 56 में मेलबोर्न स्टार्स (STA) टीम की तरफ से आपको ये प्लेयर्स खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं, आप इनमें से अपने पसंदीदा खिलाडी का चुनाव अपनी ड्रीम 11 टीम के लिए कर सकते हैं।

  • Joe Clarke (Wk)
  • Thomas Rogers
  • Campbell Kellaway
  • Marcus Stoinis
  • Hilton Cartwright
  • Nick Larkin
  • Beau Webster
  • Nathan Coulter-Nile
  • Luke Wood
  • Adam Zampa
  • Liam Hatcher

THU संभावित प्लेइंग इलेवन टीम | Sydney Thunder Playing 11 Prediction

आज के KFC बिग बास T-20 Leauge मैच 56 में सिडनी थंडर्स (THU) टीम की तरफ से आपको ये संभावित प्लेयर्स खेलते हुए दिखाई देंगे, जिनमें से आप अपनी Dream11 टीम के लिए खिलाड़ी चुन सकते हैं।

  • David Warner
  • Matthew Gikes
  • Jason Sangha
  • Oliver Davies
  • Alex Ross
  • Daniel Sams
  • Ben Cutting
  • Joel Davies
  • Chris Green
  • Gurinder Sandhu
  • Usman Qadir

STA vs THU आज के मैच की Dream11 टीम Prediction

STA vs THU आज के मैच की Dream11 टीम Prediction Team 1

RolePlayer Name
कैप्टनJ Clarke
वाइस कैप्टनB Webster
विकेटकीपरJ Clarke, M Gilkes
बल्लेबाजH Cartwright, A Ross, D Warner
ऑल राउंडरB Webster, D Sams
गेंदबाजL wood, N Coulter Nile, C Green, A Zampa

THU vs STA आज के मैच की Dream11 टीम Prediction Team 2

RolePlayer Name
कैप्टनD Warner
वाइस कैप्टनJ Clarke
विकेटकीपरJ Clarke, M Gilkes
बल्लेबाजD Warner, O Davies, T fraser Rogers, H Cartwright
ऑल राउंडरM Stonis, D Sams
गेंदबाजL Wood, A Zampa, G Sandhu

आज के मैच STA vs THU की Dream11 टीम कैसे बनाएं?

आज के मैच STA vs THU की Dream11 टीम बनाने के लिए आपको यह ध्यान रखना होगा, कि कौन सी टीम पहले खेलेगी और कौन सी टीम बोलिंग करेगी। और लाइन अप आने के बाद एक बार सभी खिलाड़ियों को जरूर देख ले अगर कोई खिलाडी किसी कारणवस नहीं खेल पाता है, तो आप उसको मैच सुरु होने से पहले बदल सकते है। और आप अपने हिसाब से टीम में बदलाव कर सकते है।

आज के मैच की Dream11 टीम बनाने के लिए आपको ऊपर दी गई जानकारी से काफी मदद मिलेगी, ऊपर दी हुई बातों को ध्यान में रखकर आप एक अच्छे Dream11 टीम बना सकेंगे और Dream11 में अच्छे पॉइंट हासिल कर पाएंगे। हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा आज की Dream11 टीम प्रिडिक्शन, आज के मैच की पिच रिपोर्ट और अन्य दी गई जानकारी पसंद आई होगी। आप इसको अपने दोस्तों के पास शेयर करके उनको एक अच्छी Dream11 टीम बनाने में मदद करें।

कहां देखें KFC Big Bass T20 लीग STA vs THU मैच 56 लाइव?

केएफसी बिग बैश T20 लीग मेलबोर्न स्टार्स एंड सिडनी थंडर्स (STA vs THU) टीमों के बीच का लाइव मैच आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल 5 और सोनी टीवी की लाइव ऐप पर देख सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *