Suzuki V-Strom SX 250 CC Price, Specifications, Features and Reivew in hindi सुजुकी वी स्ट्रोम 250 cc बाइक:
Contents
- 1 Suzuki V-strom sx 250 cc launching price in india hindi:
- 2 Suzuki V-strom sx 250 cc new design:
- 3 Suzuki V-strom sx 250 cc new engine and overall performance:
- 4 Suzuki V-strom sx 250 cc all features and specifications:
- 5 Suzuki V-strom sx 250 cc all competitors:
- 6 Suzuki V-strom sx 250 cc final review in hindi:
Suzuki V-strom sx 250 cc launching price in india hindi:
Suzuki V-strom sx 250 cc launched at Rs. 2.11 Lac: सुज़ुकी वी-स्ट्रॉम एसएक्स 250 CC बाइक को सुजुकी कंपनी द्वारा भारत में 2.11 लाख रुपए (ex showroom New Delhi) में लॉन्च किया गया है। इस बाइक के आपको अलग-अलग 2-3 वैरीअंट देखने को मिलेंगे। इसके साथ साथ यह बाइक आपको कई तरह के कलर्स में नजर आएगी।
तो आइए जानते हैं बाइक की कुछ अन्य बातों के बारे में:
Suzuki V-strom sx 250 cc new design:
जैसा कि हमने बताया की है यह बाइक आपको अलग-अलग कलर्स में नजर आएगी इसके साथ साथ हमें यह भी संकेत मिल रहे हैं कि इस बाइक के अलग-अलग डिजाइन देखने को मिलेंगे। यह बाइक Gixxer 250 बाइक को देखते हुए डिजाइन की गई है इसका डिजाइन Gixxer 250 बाइक से मिलता जुलता दिखाई देगा।
इस बाइक में आपको सिंगल हेडलाइट के साथ-साथ पीछे भी एक एलईडी लाइट देखने को नजर आएगी जोकि बाइक के डिजाइन को बहुत जबरदस्त बनाने वाली है। यह बाइक एडवेंचर बाइक है इसलिए इस बाइक में आपको 835 मिली मीटर ऊंचाई की सीट देखने को मिलेगी और साथ ही इस बाइक में आपको सीट्स अपलिफ्ट करने का ऑप्शन भी दिखाई देगा, जो कि आप 25 मिली मीटर तक कम और ज्यादा कर सकते हैं। यह फीचर आपको बहुत ही आरामदायक महसूस करवा सकता है। इंजन को किसी प्रकार के डैमेज से बचाने के लिए इसमें आपको इंजन प्रोटेक्शन काउंसलिंग भी दिया गया है।
Suzuki V-strom sx 250 cc new engine and overall performance:
अगर हम बात करें इस बाइक के इंजन के बारे में तो इस बाइक में बहुत ही जबरदस्त इंजन साझा किया गया है। इस बाइक में 249 सीसी सिंगल को जिक्सर 250 सीसी के साथ अटैच किया गया है ऐसा करने से यह इंजन 9300 आरपीएम पर 26bhp की पावर और 7300 आरपीएम 22.2bph की पावर जनरेट करता है।
इस बाइक के इंजन को सुजुकी की एयर कूलिंग टेक्नोलॉजी से बनाया गया है जोकि इंजन को बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए बहुत ही अच्छी टेक्नोलॉजी है। इससे इंजन बहुत ही जल्दी अपना काम स्टार्ट कर देता है। इस बाइक का इंजन बहुत ही हल्का और बहुत ही पावरफुल है जोकि बाइक परफॉर्मेंस के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है।
सुजुकी कंपनी का दावा है कि यह बाइक दूसरी बाइक से बहुत ही हल्की और परफॉर्मेंस में बहुत ही अच्छी है। इस बाइक में आपको 19 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर व्हील देखने को मिलेंगे जोकि इस बाइक पर सवारी करने वाले को बहुत ही आरामदायक महसूस करवाएंगे। एबीएस टेक्नोलॉजी के साथ इस बाइक में आगे और पीछे दोनों तरफ आपको सिंगल डिस्क ब्रेक नजर आएंगे।
Suzuki V-strom sx 250 cc all features and specifications:
अगर हम बात करें इस बाइक के फीचर्स के बारे में तो इस बाइक में आपको बहुत सारे नए नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस बाइक में आपको कई सारे ब्लूटूथ से रिलेटेड फीचर्स दिखाई देंगे इसके साथ-साथ इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का 1 फीचर्स दिखाई देगा, जो इस बाइक के मालिकाना हक के बारे में बताएगा और यह फीचर नेविगेशन कॉल अलर्ट व्हाट्सएप मैसेज और टेक्स्ट मैसेज के बारे में सूचित करेगा।
इस बाइक में आपको एक यूएसबी पोर्ट भी मिलेगा यह एडवेंचर टूर के लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगा, जोकि बहुत आवश्यक भी है इस बाइक में आपको अलग से फ्यूल टैंक सुरक्षा देखने को मिलेगी। सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक सतोशी उचिदा ने कहा हमें सुज़ुकी वी-स्ट्रॉम एसएक्स 250 CC बाइक को लॉन्च करते हुए बहुत ही खुशी महसूस हो रही है।
सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक सतोशी उचिदा ने बताया यह बाइक स्पोर्ट्स सिग्मेंट में उन लोगों के लिए लॉन्च की गई है जो लोग स्पोर्ट्स एडवेंचर टूर पर घूमना पसंद करते हैं। यह बाइक हाईवे के साथ-साथ भीड़भाड़ वाले इलाकों में अच्छा परफॉर्मेंस करती दिखाई देगी।
Suzuki V-strom sx 250 cc all competitors:
जैसा कि हमने पहले बता दिया है कि यह बाइक आपको कई अलग-अलग कलर्स में नजर आएगी। वैसे तो यह एक एडवेंचर बाइक है पर आप लोग इस बाइक को डेली यूज़ में अच्छे से प्रयोग कर सकते हो। अगर हम बात करें इस बाइक के कंपटीशन के बारे में तो यह बाइक रॉयल इनफील्ड, केटीएम 250, येज्दी एडवेंचर और हीरो एक्स प्लस को अच्छी टक्कर देती हुई नजर आएगी। यह बाइक आपको भारत के सभी सुजुकी शोरूम में देखने को मिलेगी।
Suzuki V-strom sx 250 cc final review in hindi:
अब हम बात करते हैं इस बाइक के फाइनल रिव्यु के बारे में: सबसे पहले हम इस बाइक के प्राइस के बारे में बताते हैं इस बाइक के फीचर्स और परफॉर्मेंस को देखते हुए इस बाइक का प्राइस ठीक-ठाक नजर आता है। वहीं दूसरी तरफ इस बाइक का डिजाइन बहुत ही आकर्षक है और सबसे बड़ी बात यह है यह आपको कई अलग-अलग रंगों में उपलब्ध हो जाता है।
इसके बाद इस बाइक का एक प्लस्पॉइंट यह भी है कि इस बाइक का इंजन ऑयल कूलिंग टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है जो कि आपको लॉन्ग ड्राइव के लिए बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करता हुआ नजर आएगा। इस बाइक में आपको ब्लूटूथ और डिजिटल फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जो की बाइक को और बेहतरीन बनाते हैं।
यह बाइक हमारी नजर में एक अच्छी बाइक है, अगर हम अपनी राय देना चाहे तो यह लोगों के लिए एक पसंदीदा बाइक हो सकती है। आपको इस बाइक में क्या कमियां नजर आई कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
Also Read:-