What is Uni Credit card in Hindi or Uni 1/3 credit card kya hai?
Contents
- 0.1 यूनि क्रेडिट कार्ड (UniCreditCard) क्या है?
- 0.2 What is Benifits of Uni 1/3 credit card in Hindi?
- 0.3 Uni Credit Card Charges and fees in hindi?
- 0.4 Uni credit card is currently active in 36 cities:
- 0.5 How to apply for Uni 1/3 Credit card online in hindi?
- 0.6 Uni 1/3 credit card eligibility in hindi?
- 0.7 Uni Credit Card Review in hindi :-
- 1 FAQ:-
यूनि क्रेडिट कार्ड (UniCreditCard) क्या है?
नमस्कार दोस्तों,
आप सब कुछ दिनों से यूनि क्रेडिट कार्ड (Uni Credit Card) के बारे में सुनते होंगे, क्योंकि इस कार्ड (Uni 1/3 Credit Card) का इस्तेमाल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, आखिर क्या है यह यूनि क्रेडिट कार्ड इसके बारे में हम आपको बता देते हैं कि यह यूनि कार्ड (Uni Card) एक तरह से क्रेडिट कार्ड है जिसको आप शॉपिंग या अपनी किसी भी जरूरत को पूरा करने के लिए प्रयोग कर सकते हैं।
यूनि क्रेडिट कार्ड (Uni Credit Card) आपको 3 महीने में पे करना होता है इसीलिए इसको वन थर्ड कार्ड (Uni 1/3 Card) भी बोलते हैं, इसके लिए आपको कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना पड़ता, ना ही आपको सालाना इसके लिए कोई फीस देनी पड़ेगी।
यह आपके लिए लाइफटाइम फ्री रहेगा।
What is Benifits of Uni 1/3 credit card in Hindi?
यूनी क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं?
- दोस्तों Uni Credit Card आपके द्वारा खर्च किए हुए पैसे को 3 महीने में वापस लेता है।
- 3 महीने के बाद आपको इस पर कोई ब्याज (No interest) नहीं देना पड़ेगा।
- आप Uni 1/3 Credit Card से Online और offline दोनों तरह से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
- सबसे बड़ा फायदा अगर आप पूरे पैसे को 1 महीने के बाद वापिस करते हो तो आपको अलग से 1% परसेंट कैशबैक (Uni Credit Card 1% cashback) मिलेगा।
- अगर आप टाइम पर पैसा नहीं दे पाए तो आपको ब्याज नहीं लगेगा आपको सिर्फ लेट फीस देनी होगी।
- UNI CREDIT CARD APPLY घर बैठे अपने फोन से ही अप्लाई कर सकते हैं।
- उपयोग किए हुए पैसे का लेनदेन चेक करने के लिए आपको यूनि कार्ड (Uni Credit Card Application) की ऐप भी उपलब्ध होती है।
- इस कार्ड को दुनिया की किसी भी कंट्री में प्रयोग कर सकते हैं।
- यह एक लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड (Lifetime free credit card) है।
Uni Credit Card Charges and fees in hindi?
दोस्तों, यूनी क्रेडिट कार्ड (Uni 1/3 credit card) जॉइनिंग के लिए आपको किसी प्रकार की कोई जॉइनिंग फीस नहीं देनी पड़ती और जैसा कि हम ऊपर बता चुके हैं कि यह बिल्कुल फ्री है और लाइफटाइम फ्री ही रहेगा। यह बैटा टेस्ट पर चल रहा है और भारत के कुछ ही सिटीज में उपलब्ध है, हम आपको बता देते हैं कि यह भारत की कौन सी सिटीज में अभी उपलब्ध है।
Uni credit card is currently active in 36 cities:
अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, पुणे, न्यू दिल्ली एनसीआर, लखनऊ, विजयवाड़ा, इंदौर, जयपुर, मुंबई, कानपुर, सूरत, वडोदरा, गंतूर, चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला, अंबाला, पटियाला, करनाल, कोचीन, लुधियाना, भोपाल, भुनेश्वर, तिरुवंतपुरम, जालंधर, त्रिशूल और कटक।
धीरे-धीरे करके यूनि कार्ड (Uni Credit Card)अपने दायरे को बढ़ाता जा रहा है, अधिक जानकारी के लिए यूनि कार्ड की वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
How to apply for Uni 1/3 Credit card online in hindi?
यूनिक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें?
- यूनिक क्रेडिट कार्ड अप्लाई (Uni Credit Card apply) करने के लिए आपको सबसे पहले यूनिक कार्ड की ऑफिशियल साइट (Uni Credit Card official website) पर जाना होगा।
- इसके अलावा आप गूगल प्ले (Google Play Store) या एप्पल स्टोर (Apple Store) से Uni Credit Card की ऐप को डाउनलोड कर सकते हो।
- एप डाउनलोड करने के बाद इसमें सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालें और ओके दबाएं।
- इसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी (Mobile OTP) आएगा उसको आप ऐप (Uni Credit Card Application) में डाल दें।
- इसके बाद आपको यूनी कार्ड मोबाइल एप्लीकेशन (Uni Card Mobile App) में अपना नाम, ईमेल, आईडी, पैन कार्ड और परमानेंट एड्रेस (Permanent Address) डालना होगा।
- उसके बाद आप नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे और वहां पर आपको अपना आधार नंबर (Aadhar Card Number) डालकर वेरीफाई करना होगा।
- यह सब प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको सबमिट करना होगा और इसके बाद आपका कार्ड रिज्यू (Review) मे जाएगा।
- इस प्रकार वेरीफाई होने के कुछ दिन बाद आपका यूनि क्रेडिट कार्ड (UniCreditCard) कुछ दिन में आपके घर पहुंच जाएगा।
Uni Credit Card
Uni 1/3 credit card eligibility in hindi?
यूनी 1/3 क्रेडिट कार्ड यूज (Uni 1/3 Credit Card Use) करने के लिए आपको कुछ eligibility का होना जरूरी है, वैसे तो यह कार्ड नौकरी (Jobs) और व्यापार (Business) करने वालों के लिए उपलब्ध है।
फिर भी अगर आप नौकरी करते हो तो आपकी उमर (18 से 60 साल) के बीच में होनी चाहिए और अगर आप रिटायर्ड पर्सन है तो आपकी उमर (18 से 70 साल) के बीच में होनी चाहिए। 18 साल से कम उम्र वाले स्टूडेंट इसको अप्लाई नहीं कर सकते इसके लिए आप की वार्षिक आय कम से कम ढाई लाख (2.5 Lac) रुपए होना जरूरी है।
Uni Credit Card Review in hindi :-
यूनि क्रेडिट कार्ड का रिव्यू :
दोस्तों हमने यूनि क्रेडिट कार्ड (Uni Credit Card)के बारे में आपको बहुत कुछ बताया। यूनी यूनिक क्रेडिट कार्ड क्या है? इसके क्या फायदे हैं? कौन लोग अप्लाई कर सकते हैं? इसके बारे में आपको बहुत सारा ज्ञान मिला होगा। हम अपने अनुसार आप को बता देते हैं की यूनिक क्रेडिट कार्ड आप यूज करने से पहले एक बार यूनी कार्ड की वेबसाइट पर जाइए वहां पर जाकर आप टर्म एंड कंडीशन (Terms and conditions) अच्छे से पढ़िए तब आप इसके लिए अप्लाई कीजिए।
अगर आपको अच्छा लगता है तो आपको जरूर अप्लाई करना चाहिए, पहले आप अच्छे से जांच कर लीजिए कि (Uni Credit Card is safe) यह कार्ड आपके लिए सेफ है या नहीं।
FAQ:-
Q. Who is Uni Cards Founder?
Ans. NITIN Gupta.
Q. Can you use Uni cards as id proof?
Ans. No, it’s not a id proof.
Q. Uni card is debit or credit card?
Ans. It’s a credit card.