सलमान खान के जन्मदिन पर उनके फैंस के बीच चर्चा चली हुई है की क्या सलमान खान शादीशुदा है?

अक्सर उनके फैंस के बीच यह चर्चा बनी रहती है, कि सलमान खान ने दुबई में शादी की है.

जब सलमान खान से उनकी शादी के बारे में पूछा जाता है, तो वह बस मुस्कुरा देते हैं.

सोशल मीडिया पर यह खबर फैली हुई है कि दुबई में सलमान खान की पत्नी है और एक 17 साल का बेटा भी.

सलमान खान की पत्नी का नाम नूरी है यह बात फेसबुक और टि्वटर आग पर तरह फैली हुई है.

यह है नूरी जिनको सलमान खान की पत्नी बताया जा रहा है, पर यह दुबई की एक एक्टर्स है.

नूरी दुबई के एक बिजनेसमैन अहमद बेल्हासा की पत्नी है, और इनके बेटे का नाम राशिद है.

सलमान खान ने अपनी शादी की सभी चर्चाओं को अफवाह बताया है, वह अभी कुंवारे हैं.

For More Stories Like This