बार्ड क्या है? Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने पेश की Google Bard AI चैटबॉट की झलक

Google Bard Kya hai: हेलो दोस्तों, जैसा की आप सबको पता है आजकल ChatgPT OpenAI चैटबॉक्स का इंटरनेट पर खूब तहलका मचा हुआ है। कोई बोलता है ये गूगल को खा जायेगा और कोई बोलता है ये जॉब्स को खा जायेगा। गूगल की वजह से ही इतनी पॉपुलरटी लेने वाला टूल भले कैसे गूगल को खा जायेगा? इन्ही सब बातों को देखते हुए गूगल ने भी अपनी ताकत दिखाना सुरु कर दिया है।

Google ने ‘बार्ड’ नाम का एक नया गूगल AI चैटबॉट पेश किया है, जो एक चैट सेवा है जिसका उद्देश्य Microsoft द्वारा बनाये गए ChatGPT OpenAI Tool की लोकप्रियता का मुकाबला करना है। माइक्रोसॉफ्ट द्वारा खुलासा किए जाने के कुछ दिन बाद ही गूगल ने अपना नया चैटबॉक्स टूल बार्ड नाम से पेश करने की तैयारी कर दी है।

क्युकी माइक्रोसॉफ्ट ने ChatGPT OpenAI में अरबों डॉलर निवेश किये है, जिसके वजह से इसका इतना ज्यादा प्रमोशन किया जा रहा है। Google का अरबों लोगों के लिए अपने खोज परिणामों को बेहतर बनाने के लिए AI का उपयोग करने का एक लंबा इतिहास रहा है। आगे हम यह जानने की कोसिस करेंगे (Google Bard Kya hai) गूगल बार्ड क्या है?

बार्ड क्या है? Google Bard Kya hai

बार्ड चैट GPT की तरह ही एक AI बेस टूल होगा, जोकि आपको गूगल chrome में देखने को मिलेगा। बार्ड टूल के सहायता से आप चैट करके इनफार्मेशन प्राप्त कर सकेंगे। इस टूल में आपको दुनिया की सभी चीज़ो की जानकारी आसानी से मिल जाएगी।

गूगल के सीईओ ने बताया बार्ड AI टूल बहुत ही एडवांस लैंग्वेज मॉडल पर काम करेगा, जिसको गूगल की तरफ से काफी सालो से रिसर्च करने के बाद तैयार किया गया है। एआई की मदद से, Google उन प्रश्नों के लिए इनसाइट्स को संकेतित कर सकता है, जहां कोई एक सही उत्तर नहीं है, जिससे लोगों के लिए यह आसान हो जाता है कि वे जो खोज रहे हैं उसके मूल तक पहुंच सके।

बार्ड कैसे होगा ChatgPT से अलग, क्या होगा खास?

गूगल का यह टूल ताजा और सटीक जानकारी देने वाला होगा। यह टूल ChatgPT की तरह सिर्फ पुरानी ही नहीं, नई जानकारी नहीं आपको देने में सक्षम होगा। गूगल का नया AI टूल हमे हर तरह के सुझाव भी दे पायेगा। जैसे की आपको कोई चीज़ खरीदनी है तो ये टूल आपको रिव्यु के आधार पर और आपकी स्पेसिफिकेशन के आधार पर आपको सबसे अच्छा प्रोडक्ट सुझाव के तोर पर बताएगा। अगर हमे इस टूल में लेटेस्ट जानकारी मिलेगी, तो chatGPT का खेल ख़तम हो सकता है।

माना जा रहा है कि गूगल का चैटबॉट बाहरी अंतरिक्ष की खोज जैसे कठिन विषयों को इतनी सरल भाषा में समझाने में सक्षम होगा कि बच्चे भी उसे आसानी से समझ सकें। गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई ने बताया बार्ड टूल रचनात्मकता के लिए एक आउटलेट और जिज्ञासा के लिए एक लॉन्चपैड हो सकता है।

कब लांच होगा गूगल का बार्ड AI टूल?

गूगल के सीईओ ने बताया की जल्दी ही गूगल बार्ड को लॉच कर देंगे। और लांच करने के बाद हर रोज गूगल बार्ड टूल को और ज्यादा बेहतर बनाने पर काम करते रहेंगे। हम उम्मीद कर सकते है ऐसे सर्च के मामले में गूगल सबसे बेस्ट है वैसे ही गूगल द्वारा बनाया गया ये आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस टूल सभी टूल से बेहतर साबित हो सकता है।

अगर गूगल को कोई छोटा सा टूल बनाना होता तो कब का बन गया होता, गूगल ने इस टूल को बनाने में काफी साल गया दिए इसलिए इस टूल से बहुत ज्यादा उम्मीद की जा सकती है। गूगल के सीईओ ने कहा है गूगल का ये टूल इसी साल 2023 में ही सभी के लिए जारी किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा ये टूल लोगो को अलग एक्सपीरियंस देने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *