आप सभी को पता ही होगा टाटा मोटर्स कंपनी आये दिन ऑटो सेक्टर में बहुत अच्छा प्रदर्सन कर रही है। कहा जा रहा है की आने वाले कुछ सालो में टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी भी बन सकती है। अगर टाटा मोटर ऐसा करने में सफल हो जाती है तो इस कंपनी का शेयर निवेशको को करोड़पति भी बना सकता है। आइये जानते है, स्टॉक मार्किट एक्सपर्ट प्रकाश गाबा की टाटा मोटर शेयर को लेकर क्या राय है।
Tata Motors Share Price Target:
इस शेयर में जानें निवेश को लेकर क्या है एक्सपर्ट प्रकाश गाबा की राय, जानें किन लेवल्स पर करनी चाहिए खरीदारी, और क्या है Tata Motors Share Target और जानिए किस तरिके से टाटा मोटर शेयर में पैसा कमाया जा सकता है?
टाटा मोटर्स का चार्ट, स्टॉक मार्किट एक्सपर्ट प्रकाश गाबा ने बहुत ही स्ट्रांग बताया है। टाटा मोटर्स का शेयर थोड़े करेक्शंस के बाद अच्छा रिकवर होते हुए दिखाई दिया। प्रकाश गाबा ने लॉन्ग टर्म के लिए टाटा मोटर्स का शेयर काफी अच्छा बताया, साथ ही उन्होंने कहा शार्ट टर्म में जल्दी ही टाटा मोटर का शेयर 500 रुपया के लेवल भी दिखा सकता है।
अगर आपको टाटा मोटर के शेयर में कोई कररेक्शन देख़ने को मिलती है तो आप लॉन्ग टर्म के लिए इस शेयर में इन्वेस्टिंग सुरु करने की सोच सकते है। टाटा मोटर्स के साथ साथ उन्होंने TVS मोटर्स के शेयर में भी खरीदारी और होल्ड करने की सलाह दी है।
डिस्क्लेमर: आप किसी भी शेयर में खरीदारी करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से अवश्य सलाह ले ले। और खुद से भी आप उस स्टॉक के बारे में अच्छे से रिसर्च कर ले। जिससे आप भविष्य में किसी भी प्रकार के नुकसान से बच सके।