आखिर क्यों गिर रहा है टेस्ला का स्टॉक? (Why Tesla Stock is Falling) शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों के लिए यह आश्चर्य की बात बनी हुई है कि आखिर टेस्ला का स्टॉक क्यों लगातार गिरता जा रहा है. इस पोस्ट में हम यही जानने की कोशिश करेंगे की टेस्ला का शेयर क्यों गिरता जा रहा है?
- Why Tesla Stock is Falling Countiune?
- टेस्ला स्टॉक को खरीदे या बेचे?
- Tesla Stock Price Prediction 2023, 2025, 2030, 2040
उससे पहले इस स्टॉक के गिरने के कुछ संभव कारण हम आपको बताने जा रहे हैं जिनको जाने के बाद आपको यह अंदाजा लगाने में आसानी होगी कि आखिर टेस्ला शेयर क्यों गिर रहा है?
Contents
- 1 Price of Tesla Stock? टेस्ला स्टॉक का आज का प्राइस कितना है?
- 2 टेस्ला स्टॉक क्यों गिर रहा है? Why Tesla Stock is Falling?
- 3 What Bill Gates Short Tesla Stock? क्या बिल गेट्स ने टेस्ला स्टॉक को शार्ट किया हुआ है?
- 4 क्या टेस्ला अमेरिका की 10 सबसे बड़ी कंपनियों से बाहर हो गई?
- 5 Tesla Stock Price Prediction 2023, 2025, 2030, 2040
Price of Tesla Stock? टेस्ला स्टॉक का आज का प्राइस कितना है?
टेस्ला स्टॉक के आज के प्राइस की बात करें, तो टेस्ला स्टॉक नवंबर 2021 में अपना लाइफटाइम हाई $400 बनाने के बाद आज अपने पिछले 2 साल के न्यूनतम मूल्य $110 के आसपास कारोबार (Trade) कर रहा है.
टेस्ला स्टॉक क्यों गिर रहा है? Why Tesla Stock is Falling?
टेस्ला स्टॉक अब तक के अपने सबसे खराब प्रदर्शन में है, वह लगातार गिरावट में दिखाई दे रहा है. बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड को बढ़ते देखकर टेस्ला निवेशक लगातार टेस्ला स्टॉक में बिकवाली कर रहे हैं. इसी बिकवाली के कारण टेस्ला शेयर का चार्ट लगातार गिरावट में है. टेस्ला शेयर में गिरावट के कारण टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क का संपत्ति ग्राफ भी नीचे आ रहा है,
टेस्ला स्टॉक में गिरावट के कारण एलन मस्क की संपत्ति में बहुत नुकसान देखने को मिला है. इसके साथ ही टेस्ला कंपनी का शेयर गिरने का दूसरा निवेशकों का टैक्स बचाने का मकसद हो सकता है क्योंकि बहुत सारे निवेशक साल के अंत में लाभ मिले हुए शेरों को बेचकर अपने टेक्स को कम करने की कोशिश करते हैं.
पिछले कुछ सालों में यह पाया गया है कि ज्यादातर निवेशक दिसंबर और जनवरी के महीने में लाभ दिए हुए स्टॉक्स को बेचने की प्लानिंग पहले से किए हुए होते हैं.
What Bill Gates Short Tesla Stock? क्या बिल गेट्स ने टेस्ला स्टॉक को शार्ट किया हुआ है?
टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर पर अपने पर्सनल प्रशंसकों से बातचीत के दौरान यह दावा किया है, कि बिल गेट्स ने टेस्ला कंपनी के खिलाफ कई अरब डॉलर का शार्ट करके दाव खेला हुआ है. यह आप नीचे दिए हुए ट्वीट में साफ देख रहे होंगे?
क्या टेस्ला अमेरिका की 10 सबसे बड़ी कंपनियों से बाहर हो गई?
टेस्ला कंपनी का स्टॉक पिछले दो-तीन महीने से लगातार गिर रहा है, यह स्टॉक पिछले 1 महीने में 30 परसेंट से ज्यादा गिरावट दिखा चुका है और हम बात करें पिछले 1 साल की तो पिछले 1 साल में यह स्टॉक लगभग 70% गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है.
1 साल में इतनी गिरावट होने के कारण बाजार में इस कंपनी का स्टॉक पिछले 2 साल के न्यूनतम मूल्य पर पहुंच गया है, जिसके चलते यह कंपनी अमेरिका की 10 सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट से बाहर हो गई है. पर यह बिल्कुल नहीं कहा जा सकता कि दुनिया की जानी मानी कंपनी टेस्ला कितने दिन तक अमेरिका की टॉप 10 की कंपनियों लिस्ट से बाहर रहेगी.
टेस्ला स्टॉक को खरीदे या बेचे? Is it a Good time to Buy Tesla Stock?
अगर आप टेस्ला कंपनी में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो इससे पहले हम आपको ऐसी ही एक कंपनी के बारे में बताते हैं जो अपने निचले स्तर से चलकर लगातार एक नया हाई बनाती जा रही है. उस कंपनी का नाम है “टाटा मोटर” जो भारत की एक कंपनी है, जो टेस्ला की तरह ही ऑटो सेक्टर में काम करती है. जिसने पिछले कुछ सालों में अपने निवेशकों को काफी अच्छा लाभ कमा कर दिया है.
तो अगर आप टेस्ला कंपनी में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो हमारी आपसे यही राय है, कि आप इस कंपनी में थोड़ा-थोड़ा करके लंबे समय के लिए निवेश कर सकते हैं, क्योंकि शेयर मार्केट से शॉर्ट टर्म में पैसा कमाना थोड़ा कठिन काम होता है.
अगर आप इस कंपनी में लंबे समय के लिए निवेश करते हैं तो यह कंपनी यह कंपनी आपको अच्छा प्रॉफिट कमा कर दे सकती है, हम टेस्ला कंपनी के लॉन्ग टर्म प्राइस प्रिडिक्शन के बारे में बता रहे हैं.
Tesla Stock Price Prediction 2023, 2025, 2030, 2040
Year | Price Target |
---|---|
Tesla Stock Price Prediction 2023 | $200 |
Tesla Stock Price Prediction 2025 | $400 |
Tesla Stock Price Prediction 2030 | $700 |
Tesla Stock Price Prediction 2040 | $1000 |
Note: आप लोग किसी भी कंपनी के स्टॉक में खरीदारी करने से पहले खुद से उस कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लें. जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार के नुकसान से बचा जा सके.