Yes Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2035, 2040 in Hindi

हेलो दोस्तों, आने वाले समय में Yes Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2035, 2040, 2050 क्या होगा? अगर आप इसी सवाल का जवाब ढूंढ रहे है, तो आपको इस पोस्ट में Yes Bank के बारे में सभी जानकारी मिल जाएगी। आखिर क्या होगा Yes Bank Share Price Target 2023 से 2050 तक।

Yes Bank भारत का एक प्राइवेट सेक्टर का बड़ा बैंक है। बैंक में अच्छा कामकाज चल रहा था, पर 2018 में इस बैंक में एक घोटाले की खबर सामने आई और इस बैंक के शेयर ने गिरना सुरु किया और बहुत कम समय में ये शेयर 350 Rs के लेवल से गिरकर 15 Rs के आसपास आ पहुंचा। इस घोटाले में यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर और DHFL के साथ कई अन्य बड़े नाम और कम्पनिया शामिल होने का नाम आया।

लेकिन जैसे ही सीबीआई इन्वेस्टीगेशन के बाद मामला थोड़ा ठंडा हुआ, अब इस शेयर में दोबारा से हरियाली देखने को मिली है। शेयर मार्किट के एक्सपर्ट के अनुसार कहा जा रहा है Yes Bank Share दोबारा से अच्छा परफॉर्म कर सकता है। यस बैंक का शेयर ₹400 से ₹15 के आसपास ट्रेड कर रहा है, इसके कारण कुछ लोगों को लगता है कि यह शेयर बहुत सस्ते भाव में मिल रहा है।

एक्सपर्ट की राय के अनुसार इस शेयर में कुछ पॉजिटिव संकेत जरूर नजर आते है। आगे इसी पोस्ट में हम जानेंगे की क्या सच में Yes bank share price अपने पिछले हाई तक पहुंच सकता है? और भविष्य में इस शेयर के बारे में जैसे ही कोई अच्छी या बुरी खबर मिलती है, हम आपको अपडेट देते रहेंगे।

Yes Bank CEO and other details

यस बैंक विकिपीडिआ के अनुसार राणा कपूर और अशोक कपूर यस बैंक के 2 फाउंडर्स है, जिन्होंने साल 2004 में यस बैंक की शुरुआत की थी। यस बैंक भारत का एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है। यह मुख्य रूप से कॉर्पोरेट बैंक के रूप में कार्य करता है।

FoundersRana Kapoor, Ashok Kapur
Founded Year2004
Current CEOPrashant kumar
Current Market CapApprox. 50000 Cr. Rs.
SectorBanking/Finance
Official Websitewww.yesbank.in

Yes Bank Shareholding Pattren

देखा जाए तो इस बैंक में प्रमोटर्स की होल्डिंग ना के बराबर है। यस बैंक में प्रमोटर की होल्डिंग ना होना बैंक के लिए कितनी पॉजिटिव या नेगेटिव बात होगी, यह तो आने वाले समय में ही पता लगेगा।

Public38.55 %
DII38.20 %
FII23.24 %
Promotors0 %
Others0 %

Yes Bank Share Price Target 2023

घोटाले से पहले यस बैंक भारत के सबसे बड़े 10 बैंकों की लिस्ट में आता था। लेकिन 2018 में जैसे ही बैंक में घोटाले की खबर उजागर हुई, यस बैंक से लोगों का विश्वास एकदम से टूट गया। और यस बैंक के निवेशको ने शेयर बेचना सुरु कर दिया, बहुत ही कम टाइम में इस शेयर में ऊपरी लेवल 400 रूपये के आसपास से 15 रुपया तक का सफर देखने को मिला।

ये दौर बैंक और निवेशको दोनों के लिए बहुत निराजनक था, क्युकी बहुत सारे लोगो ने इस घोटाले के कारण अपना बहुत सारा मेहनत से कमाया हुआ पैसा गवा दिया। अभी फिलहाल यस बैंक का शेयर ₹17 के आसपास कारोबार कर रहा है और पिछले नतीजो में भी कुछ अच्छे परिणाम देखने को नहीं मिले है।

अगर बात की जाये Yes Bank Share Price Target 2023 के बारे में तो Yes Bank share 2023 के लास्ट तक कुछ ज्यादा बढ़ने की उम्मीद नहीं है, फिर भी यस बैंक शेयर प्राइस टारगेट 2023 तक ₹25 रुपया के आसपास नजर आ सकता है।

Yes Bank Share Price Target 2024

भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था को देखते हुए भारत के प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर में लगातार ग्रोथ देखने को मिल रही है। जैसे-जैसे इंटरनेट और टेक्नोलॉजी में प्रोग्रेस होती रहेगी, आने वाले समय में प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर को बहुत ज्यादा फायदा मिलने वाला है। यस बैंक भी इस ग्रोथ में शामिल हो पाता है या नहीं, ये तो आने वाले कुछ सालो में देखने को मिलेगा।

क्युकी हाल के समय में HDFC, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और एक नया बैंक IDFC इस रेस में आगे है। जिनकी मार्किट दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में यस बैंक इनमे से किस बैंक की मार्किट को अपने में शामिल कर पायेगा।

हो सकता है आने वाले समय में यस बैंक ग्राहकों के लिए कुछ अच्छे ऑफर लेके आये, अगर यस बैंक ऐसा करता है तो Yes Bank Share Price Target 2024 तक आपको ₹35 के आसपास दिखाई दे सकते है।

Yes Bank Share Price Target 2025

अभी के समय में यस बैंक के लाभ में 130% की ग्रोथ दिखाई दे रही है, परन्तु पिछले आकड़ो के हिसाब से देखा जाये तो यस बैंक का ROE और ROCE क्रमशः 3.20% or 5.42% दिख रहा है जोकि बहुत ही निराशाजनक है। जोकि आपको नीचे दिखाई दे रहा होगा। यस बैंक के लिए एक अच्छी खबर यह है, की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की यस बैंक में कुछ हिस्सेदारी बताई जा रही है।

Yes Bank Share Price Target 2025
Yes Bank Share Price Chart and Details

अभी हाल में यस बैंक की NPA (Non Performing Assets) भी बहुत ज्यादा है। अगर आने वाले समय में यस बैंक अपने एनपीए को कम करने में कामयाब हो पाता है, तो 2025 तक यह शहर काफी अच्छा परफॉर्मेंस दिखा सकता है। अगर हम बात करें Yes Bank Share Price Target 2025 के बारे में तो 2025 तक यस बैंक शेयर प्राइस टारगेट ₹45 से ₹50 के आसपास दिखाई दे सकता है।

यस बैंक के बारे में आगे के सालों के टारगेट जानने से पहले मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार के यस बैंक की कुछ पॉजिटिव और नेगेटिव बातों के बारे में चर्चा करते हैं:

यस बैंक के लिए पॉजिटिव बात क्या है?

  • यस बैंक का CAR 17.40% है, यह Yes Bank के लिए एक पॉजिटिव बात है।
  • पिछले 1 साल से यस बैंक में हरियाली देखने को मिल रही है, यह यस बैंक के चार्ट पर एक पॉजिटिव संकेत है।

यस बैंक के लिए नेगेटिव बातें क्या है?

  • यस बैंक का ROE और ROCE पिछले 3 सालों का -2% से ज्यादा है।
  • यस बैंक का एनपीए काफी हाई है, जोकि यस बैंक के लिए एक खतरे की घंटी है।

अगर हम यस बैंक की नेगेटिव बातों को आपके सामने रखने लगेंगे तो एक लंबी लिस्ट बनकर तैयार हो जाएगी। आप खुद भी यस बैंक की अच्छी और बुरी बातों को screener, ticker.finology or moneycontrol जैसी साइटों पर जाकर आराम से पढ़ सकते हैं।

Yes Bank Share Price Target for Long Term

यस बैंक ने अभी के समय में क्रेडिट कार्ड और लोन के क्षेत्र में अपने कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है। अगर यस बैंक आने वाले कुछ सालों में अच्छा परफॉर्मेंस कर पाया, तो लॉन्ग टर्म के लिए यस बैंक निवेशकों के लिए अच्छा साबित हो सकता है।

वैसे तो शेयर मार्केट की दुनिया में चाहे कोई कितना भी अच्छा शेयर हो, हम किसी भी कंपनी के बारे में एक सटीक अनुमान नहीं लगा सकते। परंतु बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए और भारत की प्रोग्रेस को देखते हुए हम कंपनियों के शेयर प्राइस का आकलन कर सकते हैं। उसी आकलन के हिसाब से आने वाले समय में यस बैंक के शेयर प्राइस टारगेट क्या हो सकते हैं, यह हम एक अंदाजे के साथ आपको बता सकते हैं।

Yes Bank Share Price Target 2030

अगर Yes Bank आने वाले समय में टेक्नोलॉजी और दूसरे बैंकों के साथ खुद को प्रोग्रेस करता है, तो आने वाले समय में यस बैंक के शेयर प्राइस में अच्छी बढ़त देखने को मिल सकती है। भारत के लिए यह दशक प्रोग्रेस और नई-नई टेक्नोलॉजी का है, अगर Yes Bank भी अपनी सेवाओं को नई टेक्नोलॉजी के साथ अपने ग्राहकों तक पहुंचाने में सफल हो पाता है तो 2030 तक यस बैंक दोबारा से ऊंचाइयों को छू सकता है।

First Target 2030₹95
Second Target 2030₹115

Yes Bank Share Price Target 2035

फिलहाल बैंक के मैनेजमेंट में काफी सुधार देखने को मिल रहा है। यस बैंक लगातार अपने ग्राहकों के लिए नए-नए क्रेडिट कार्ड और लोन की स्कीम लेकर आ रहा है। अगर यस बैंक अच्छी मात्रा में अपने ग्राहकों को लोन देने में सफल हो पाता है, तो यस बैंक को लोन पर मिलने वाले ब्याज से अच्छी कमाई हो सकती है।

साथ ही Yes Bank credit card और Yes Bank net banking से यस बैंक अपने प्रॉफिट को लगातार बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। जैसा कि हम ऊपर चार्ट में देख चुके हैं। पिछले 1 साल से यस बैंक में अच्छी हरियाली देखने को मिली है और आगे भी यह हरियाली बेकरार रहती है, तो आने वाले सालों में यस बैंक को अपना पिछला हाई पकड़ने में देर नहीं लगेगी।

First Target 2035₹205
Second Target 2035₹245

Yes Bank Share Price Target 2040

अगर हम बात करें Yes Bank Share Price Target 2040 के बारे में, तो यह Yes Bank के लिए लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट होगी। और फिर भी आप बैंकिंग सेक्टर में long-term के लिए इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं, तो आपको यस बैंक के अलावा काफी बैंक मिलेंगे जो बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

शेयर मार्केट में कम पैसे का शेयर देखकर पैसे लगाना समझदारी नहीं होती, बल्कि ऐसे शेयर पर पैसे लगाने चाहिए जो शेयर हमेशा से अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। फिर भी एक अंदाजे के हिसाब से हम यस बैंक शेयर प्राइस टारगेट 2040 के बारे में आकलन करते हैं।

First Target 2040₹545
Second Target 2040₹605

Conclusion:

हमारी राय के हिसाब से अगर आप यस बैंक में लोंग टाइम के लिए इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं, तो आप ज्यादा पैसे यस बैंक शेयर पर ना लगाएं। क्योंकि आज के समय में भारत में कई बड़े-बड़े प्राइवेट बैंक जो अपनी सेवाओं को हर रोज बेहतर कर रहे हैं, यस बैंक के लिए उन बैंकों से आगे निकलना हमारे अंदाज से थोड़ा मुश्किल है।

साथ ही इस बैंक में एक बड़े घोटाले के कारण लोगों का अच्छी तरह से इस बैंक पर विश्वास नहीं बन पा रहा है। इस बात का अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल काम है यस बैंक आने वाले समय में मल्टीबैगर बनेगा या नहीं।

तो दोस्तों, आज हमने इस पोस्ट में Yes Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2035, 2040 in Hindi के बारे में विस्तार से चर्चा की है। दोस्तों, अगर आपको इस बैंक के बारे में दी गयी जानकारी आपको पसंद आई हो, तो इस पोस्ट को आप अपने जानकारों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो आप हमे कमेंट के माध्यम से भेज सकते है। धन्यवाद!

यस बैंक के फाउंडर कौन है?

यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर और अशोक कपूर हैं।

यस बैंक की स्थापना किस सन में हुई?

यस बैंक की स्थापना सन 2004 में राणा कपूर और अशोक कपूर ने की थी।

यस बैंक के फिलहाल के सीईओ कौन है?

यस बैंक के फिलहाल के सीईओ प्रशांत कुमार जी हैं।

यस बैंक शेयर प्राइस टारगेट 2023 के लिए क्या है?

शेयर मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार यस बैंक काफी अच्छा प्रदर्शन न कर पाने के कारण यस बैंक शेयर प्राइस टारगेट 2023 में ₹25 के आसपास रहने के अनुमान है।

यस बैंक शेयर प्राइस टारगेट 2025 के लिए क्या है?

अगर येस बैंक 2025 तक अपनी सेवाओं को टेक्नोलॉजी और दूसरे बैंकों के साथ-साथ प्रोग्रेस कर पाया, तो यस बैंक शेयर प्राइस टारगेट 2025 तक ₹50 के आसपास रहने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *